ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market गोता मार लाल निशान में बंद- किन शेयरों से मुनाफा,किससे हुआ नुकसान?

Stock Market News: शेयर मार्केट लाल निशान में, सेंसेक्स 208.24 अंक टूटा पर जबकि Nifty 18,642.75 पर बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 6 दिसंबर को बिकवाली देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 208.24 अंक कमजोर होकर 62,626.36 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 58.30 अंक टूट कर 18,642.75 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 76 पैसे टूटकर 82.61 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन शेयरों से सबसे अधिक मुनाफा?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसेक्स पर सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, HDFC और L&T के शेयर शामिल थे.

कौन से शेयर सबसे अधिक टूटे?

दूसरी तरफ सेंसेक्स पर टाटा स्टील, HCL Tech, इंफोसिस, TCS और नेस्ले के शेयर सबसे अधिक टूटे हैं. जबकि हिंडाल्को निफ्टी में दिन का टॉप लूजर रहा.

वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की GDP वृद्धि को 6.9 प्रतिशत तक किया अपग्रेड

विश्व बैंक ने मंगलवार को उम्मीद जतायी कि भारत की वास्तविक जीडीपी चालू वित्त वर्ष में 6.9 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो कि इसके पिछले अनुमान 6.5 प्रतिशत से बेहतर है. वैश्विक वित्तीय संस्थान ने कहा कि संशोधित अपडेट मुख्य रूप से वैश्विक झटकों और बेहतर सितंबर तिमाही के आंकड़ों के खिलाफ भारतीय अर्थव्यवस्था द्वारा दिखाए गए अधिक लचीलेपन के कारण था.

विश्व बैंक ने 2023-2024 के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान को संशोधित कर 7 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022-23 में भारत की मुद्रास्फीति 7.1 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. हालांकि 2023-24 में यह घटकर 5.2 प्रतिशत रह सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×