ADVERTISEMENT

Share Market में आज किन शेयरों ने किया मालामाल- किसने किया निराश?

Stock Market News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 578.51 अंक बढ़कर 59,719.74 पर बंद हुआ.

Published
Share Market में आज किन शेयरों ने किया मालामाल- किसने किया निराश?
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 20 सितंबर को बुल्स का दबदबा रहा, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 578.51 अंक बढ़कर 59,719.74 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 194 अंक की मजबूती के साथ 17,816.25 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 79.75 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENT

किन शेयरों से सबसे अधिक मुनाफा?

सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले शीर्ष शेयरों में Sun Pharma, Dr Reddy’s, IndusInd बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, HCL टेक, L&T, टाटा स्टील, ICICI बैंक के शेयर शामिल थे.

  • Sun Pharma: 37.10 अंक या 4.24% बढ़कर 911.95

  • IndusInd Bank: 38.35 अंक या 3.13% बढ़कर 1264.10

  • बजाज फिनसर्व: 33.65 अंक या 1.91 % बढ़कर 1799.60

  • HCL टेक: 16.20 अंक या 1.80 % बढ़कर 914

  • टेक महिंद्रा: 16.65 अंक या 1.60 % बढ़कर 1056.15

कौन से शेयर सबसे अधिक टूटे 

दूसरी तरफ सेंसेक्स पर Nestle India, Power Grid Corporation of India, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक टूटे हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज : 148.60 अंक या 0.79% गिरकर 18616.65

Power Grid Corporation of India : 0.45 अंक या 0.19% गिरकर 232.70

मूडीज ने कल्याण ज्वैलर्स की रेटिंग वापस ली

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को कहा कि उसने कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड (केजेआईएल) की लंबी अवधि की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग बी2 को वापस ले लिया है. निकासी से पहले रेटिंग आउटलुक स्थिर था.

मूडीज ने कहा, "बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय ऋण पूंजी बाजारों तक पहुंचने की अपनी योजना को पीछे धकेल दिया है. मूडीज ने अपने व्यावसायिक कारणों से रेटिंग वापस लेने का फैसला किया है."

9,056 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ कल्याण ज्वैलर्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी ज्वैलरी कंपनी है. मध्य पूर्व में भी इसका संचालन होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×