ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: लगातार चौथे दिन गिरा बाजार, सेंसेक्स 329 अंक लुढ़का, Paytm 8% टूटा

कारोबार के दौरान बीएसई पर paytm का शेयर 13% की गिरावट के साथ दिन के नीचले स्तर ₹1297.7 पर पहुंच गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Today: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन की गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.57% या 329 प्वांइट गिरकर 57,778 पर बंद हुआ. जबकि NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.6% यानी 103 अंक कमजोर होकर 17,221 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी कमजोरी रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.39% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.58% टूटा.

Paytm का शेयर 8% गिरा

एंकर निवेशकों के लिए अनिवार्य एक महीने की लॉक-इन अवधि 15 दिसंबर, 2021 को समाप्त होने से पेटीएम के शेयरों की जमकर पिटाई हुई. बुधवार के कारोबार के दौरान बीएसई पर paytm का शेयर 13% की गिरावट के साथ दिन के नीचले स्तर ₹1297.7 पर पहुंच गया था. अंत में शेयर के प्राइस में हल्की रिकवरी देखी गई. बीएसई पर स्टॉक 7.72% गिरकर ₹1380.05 पर बंद हुआ.

बाजार में गिरावट की क्या रही वजह?

मिले-जुले ग्लोबल संकेतो के बीच सुबह घरेलू बाजार ने फ्लैट शुरुआत की थी. हालांकि बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर ही सेंसेक्स बड़ी गिरावट के साथ व्यापार करने लगा. मार्केट ने दोपहर में समय अच्छी वापसी कर ली थी और बढ़त बना ली. लेकिन ये बढ़त अल्पकालिक थी. अंत में बाजार आधे परसेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.

फेड के फैसले का दुनियाभर के बाजार को इंतजार है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है फेड कोविड के समय के बाद पहली बार इंटरेस्ट रेट के दरों पर कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

IT, पब्लिक सेक्टर बैंक और रियलिटी शेयरों में रही कमजोरी से मार्केट को नुकसान हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी के 50 शेयरों में 36 लाल और 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए. सन फार्मा, कोटक बैंक, मारुती, टाटा कंज्यूमर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में प्रमुख रूप से तेजी रही.

वहीं, दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स और आईटीसी के शेयर 2% से ज्यादा टूटे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×