ADVERTISEMENT

Stock Market ने मारा गहरा गोता, सेंसेक्स 1093 अंक टूटा, Nifty 17500 के नीचे बंद

Stock Market News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 1,093.22 अंक गिरकर 58,840.79 पर बंद हुआ.

Stock Market ने मारा गहरा गोता, सेंसेक्स 1093 अंक टूटा, Nifty 17500 के नीचे बंद
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 16 सितंबर को जमकर बिकवाली देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,093.22 अंक गिरकर 58,840.79 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 346.55 अंक की कमजोरी के साथ 17,530.85 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENT

सेंसेक्स के हैवीवेट जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, M&M, नेस्ले इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक पिटे. दूसरी तरफ केवल IndusInd बैंक, और एक्सिस बैंक के शेयरों ने मुनाफा कमाया.

गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा

अरबपति गौतम अडानी ने शुक्रवार को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए फ्रांस के बिजनेस मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट को कुछ समय के लिए पीछे छोड़ दिया. अडानी और उनके परिवार की कुल संपत्ति बढ़कर 155.4 अरब डॉलर हो गई है.

अडानी अब केवल टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क से पीछे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है. फोर्ब्स की सूची में शीर्ष 10 अमीर इंसानों में अब केवल दो भारतीय हैं, जिसमें मुकेश अंबानी 92.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 8वें स्थान पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×