Stock Market News Update Today: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 01 अप्रैल को शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.21% यानी 708 अंकों की मजबूती के साथ 59,276 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.18% या करीब 205 पॉइंट्स बढ़कर 17,670 पर आ गया. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली.
ब्रोडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी हुई. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1.5% उछले.
क्यों चढ़ा बाजार?
कच्चे तेल के प्राइस में जारी गिरावट से मार्केट का डर कम हुआ है. आज शुक्रवार को ऑटो कंपनियों ने मार्च महीने के अपने सेल्स नंबर जारी किए. ज्यादातर कंपनियों के नंबर मार्केट के उम्मीद से बेहतर रहे. इसकी वजह से ऑटो शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. पिछले कुछ दिनों से विदेशी निवेशकों द्वारा भी बाजार में अच्छी खरीदारी की जा रही है. US फ्यूचर्स और विदेशी बाजारों की मजबूत स्थिति से भी घरेलू बाजार में तेजी रही.
इंडेक्स में भारी भरकम हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस, HDFC और HDFC बैंक के शेयरों में रही तेजी से सेंसेक्स बढ़ा.
निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर्स मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं, 9 शेयर्स टूटे. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ. 5.78% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में NTPC का शेयर रहा. बीपीसीएल, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और HDFC के शेयरों में 3% से 4% की तेजी दर्ज की गई.
इन शेयरों में गिरावट-
निफ्टी पैक में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर आज सबसे ज्यादा गिरा. हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक 2.1% गिरकर ₹2,246 पर बंद हुआ. टेक महिंद्रा, डिवीस लैब्स, SBI लाइफ और डॉ रेड्डी लैब्स के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.
बाजार में डर को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 10.36% कमजोर होकर 18.43 पर आ गया है.
कल गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही थी. BSE सेंसेक्स 0.2% यानी 115 अंकों की कमजोरी के साथ 58,568 पर बंद हुआ था. जबकि, निफ्टी 33.5 पॉइंट्स गिरकर 17,464 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)