Stock Market News Update Today: दो दिन की बड़ी गिरावट के बाद आज मंगलवार को बाजार ने वापसी की. बाजार में हुई हर तरफ खरीदारी से BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.89% यानी 497 प्वांइट चढ़कर 56,319 पर बंद हुआ. इसी तरह 50 शेयरों वाला NSE निफ्टी (Nifty) 0.94% या 156 अंक की मजबूती के साथ 16,770 पर क्लोज हुआ.
निफ्टी स्मालकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1.25% की तेजी रही
निफ्टी के ये शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े-
निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर हरे निशान में बंद हुए. 4.32% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में एचसीएल टेक का शेयर रहा. विप्रो, UPL, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स के शेयर भी 3% से ज्यादा उछले.
निफ्टी के ये शेयर्स टूटे-
वहीं, दूसरी तरफ पॉवर ग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर और सिप्ला के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
वैल्यू के हिसाब से रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा सक्रिय रहे. वहीं, ITC, टाटा मोटर्स और SBI के शेयर सबसे ज्यादा बार ट्रेड किए गए.
क्यों चढ़ा बाजार-
सेंसेक्स सुबह 56,320 के लेवल पर खुला. बाजार में सुबह से ही अच्छी तेजी देखने को मिली. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56,900 स्तर का इंट्रा-डे हाई बनाया. विदेशी बाजारों में रही तेजी के कारण घरेलू बाजार चढ़ा. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली.
सोमवार को बाजार में आई थी बड़ी गिरावट-
बीते दिन सोमवार को सेंसेक्स 2.09% या करीब 1190 प्वांइट गिरकर 55,822 पर बंद हुआ था. जबकि NSE निफ्टी (Nifty) 2.18% या 371 अंक फिसलकर 16,614 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)