Stock Market News Update Today: बुधवार 27 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गई. बाजार बंद होते समय घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% नीचे रहे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 537 अंको की कमजोरी के साथ 56,819 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 142 पॉइंट्स टूटकर 17,038 पर आ गया.
ब्रोडर मार्केट में भी गिरावट रही. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.6% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.86% टूटा.
बजाज फाइनेंस का शेयर 7% गिरा-
मार्च तिमाही में बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 80% चढ़कर ₹2420 करोड़ पर पहुंच गया. हालांकि बजाज फाइनेंस के क्वार्टरली रिजल्ट्स मार्केट की उम्मीदों से कम रहे. नतीजतन आज बजाज फाइनेंस का स्टॉक 7.27% गिरकर ₹6,714 पर बंद हुआ.
क्यों गिरा बाजार?
देश में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले ने इन्वेस्टर्स का मूड बिगाड़ा. एशियाई बाजारों में रही कमजोरी के कारण भारतीय बाजार टूटा. बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला VIX 7.35% चढ़कर 20.6 पर आ गया.
निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-
निफ्टी 50 पैक में 39 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, 11 शेयर्स चढ़े. 3.85% की उछाल के साथ सबसे ज्यादा फायदा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को हुआ. टाटा स्टील का स्टॉक 1.25% बढ़ा. एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.
ये शेयर्स गिरे-
बजाज फाइनेंस का स्टॉक 7% से ज्यादा गिरा. बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 4% लुढ़का. टाटा कंज्यूमर, श्री सीमेंट और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
बुधवार को मीडिया छोड़ सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और एनर्जी इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटे. ऑटो, आईटी, फार्मा, FMCG, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी गिरकर बंद हुए. वहीं, मीडिया इंडेक्स में 0.07% की मामूली तेजी रही.
कल मंगलवार को सेंसेक्स 1.37% या 777 अंको की उछाल के साथ 57,356 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 1.46% यानी 247 अंक चढ़कर 17,200 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)