देश में करोड़पतियों की तादाद बढ़ती जा रही है. कर निर्धारण वर्ष 2015-16 में करोड़पति आयकर दाताओं की संख्या में 23.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन लोगों ने अपने टैक्स रिटर्न में बताया है कि उनकी आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस असेसमेंट इयर में करोड़पतियों की आय में कमी आई है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को असेसमेंट ईयर 2015-16 के आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक 59,830 लोगों ने अपनी आय एक करोड़ से अधिक बताई. इन लोगों की कुल आमदनी 1.54 लाख करोड़ रुपये रही.
असेसमेंट ईयर 2014-15 में एक करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले लोगों की संख्या 48,417 रही. हालांकि, इन लोगों की कुल आय अधिक यानी 2.05 लाख करोड़ रुपये रही थी. देश में 1.20 अरब नागरिकों में से असेसमेंट ईयर 2015-16 के दौरान 4.07 करोड़ ने आयकर रिटर्न भरा, असेसमेंट ईयर 2015-16 में सभी व्यक्तिगत आयकर दाताओं की सामूहिक आय 21.27 लाख करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वर्ष में यह 18.41 लाख करोड़ रुपये रही थी.
आकलन वर्ष 2015-16 में सबसे अधिक 1.33 करोड़ लोग 2.5 से 3.5 लाख रुपये की वार्षिक आय के दायरे में थे. इस साल के दौरान 55,331 लोग ऐसे थे जिनकी आय एक से पांच करोड़ रुपये के बीच रही. इसके साथ ही 3,020 लोग ऐसे थे जिनकी आय पांच से दस करोड़ रुपये थी.
इससे आगे 1,156 लोग ऐसे थे जिनकी वार्षिक आय 10 से 25 करोड़ रुपये थी. निर्धारण वर्ष 2015-16 में सिर्फ एक व्यक्ति ऐसा था, जिसकी आय 500 करोड़ रुपये से अधिक रही. इस व्यक्ति ने वर्ष के लिये 721 करोड़ रुपये की आय घोषित की. इससे पिछले साल इस श्रेणी में सात लोग शामिल थे, जिनकी सामूहिक आय 85,183 करोड़ रुपये थी.
इसी तरह 100 से 500 करोड़ रुपये की आय की श्रेणी वाले व्यक्तिगत आयकरदाताओं की संख्या 31 पर पहुंच गई. इनकी सामूहिक आय 4,175 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले साल ऐसे लोगों की संख्या 17 थी और उनकी कुल आय 2,761 करोड़ रुपये थी. निर्धारण वर्ष 2015-16 में व्यक्तिगत आयकर दाताओं सहित कुल 4.35 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए. इन लोगों ने कुल 33.62 लाख करोड़ रुपये की आय की घोषणा की.
इनपुट : भाषा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)