ADVERTISEMENTREMOVE AD

वारेन बफेट ने चेताया, बिटकॉइन का बुरा हश्र लगभग तय

वारेन बफेट ने कहा, बिटकॉइन जैसी  क्रिप्टोकरेंसी मुश्किल में फंस सकती है, कभी नहीं करेंगे इसमें निवेश 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार दिग्गज निवेशक वारेन बफेट ने बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते खुमार पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर इसका बुरा हश्र होगा. सीएनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में बर्कशायर हैथवे के सीईओ ने कहा कि वह लगभग निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी का हाल खराब होगा.

दिसंबर में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 20 हजार डॉलर के शिखर पहुंच गया था. इसके बाद से दुनिया भर में इसके प्रति जबरदस्त उत्सुकता पैदा हो गई. इससे एमेच्योर निवेशकों से लेकर गोल्डमैन सैक से संस्थागत निवेशक भी प्रभावित हैं. खबर है कि गोल्डमैन सैश ने अपने यहां क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग डेस्क भी बना दी है.

बफेट कभी नहीं करेंगे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश

पूरी दुनिया में वारेन बफेट के निवेश सलाह को बेहद गंभीरता से लिया जाता है. उन्होंने सीएनबीसी के साथ इंटरव्यू में कहा कि लगभग हर कोई क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी दिखा रहा है लेकिन वह इसमें कभी निवेश नहीं करेंगे.

इस बीच, सबसे ज्यादा चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन मध्य दिसंबर में 20 हजार डॉलर के शिखर पर पहुंचने के बाद काफी नीचे चला गया था. बुधवार को एक्सचेंज में इसकी कीमत 13835 डॉलर रह गई थी.फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना इसके जोखिमों को देखते हुए निवेश में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

भारत में आरबीआई और वित्त मंत्रालय ने भी इसके खतरों के प्रति चेतावनी जारी की है. अमेरिकी नियामक यूएस सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने भी इसकी सुरक्षा खामियों के प्रति चेतावनी जारी की है. हालांकि हाल में जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि उन्हें बिटकॉइन को फर्जी कहने का अफसोस है.

बहरहाल, भारत में बिटकॉइन में जिस तरह लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है उससे बिटकॉइन बुलबुला फूटने से उन्हें भारी घाटा होने की आशंका है. 22 दिसंबर के बाद बिटकॉइन का मूल्य 30 फीसदी गिर चुका है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है यह अभी और गिर सकता है.

ये भी पढ़ें : बिटकॉइन की कीमत में 17% की गिरावट, केस स्टडी से समझिए फायदा-नुकसान

ये भी पढ़ें : बिटकॉइन के बारे में ये जान लीजिए क्योंकि कोई बताएगा नहीं

गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×