दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारी लोगों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. 7वें वेतन आयोग ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज, 18 अक्टूबर को हुई बैठक में इसका फैसला लिया.
सरकार ने ये भी कहा है कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की बढ़ी हुई किस्त 1 जुलाई 2023 से ही लागू होगी.
इस फैसले से केंद्र सरकार के 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को सीधे फायदा होगा. 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता अब 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट फैसलों की घोषणा करते हुए कहा, “केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 4% की वृद्धि हुई. DA बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू की जाएगी.”
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी के चलते राजकोष पर प्रति वर्ष 12,857 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो की तरफ से जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए नए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-I) के आधार पर तय किया जाता है.
इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को भी सरकार ने बड़ा फायदा दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेलवे विभाग के नॉन गजेटेड रेलवे कर्मियों के लिए 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस त्योहारों के मौके पर दिया जाएगा.
इससे पहले, अर्धसैनिक बलों सहित ग्रुप C और ग्रुप B स्तर के अधिकारियों के लिए दिवाली बोनस को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई थी. 2022-2023 के लिए, वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए गैर-उत्पादकता से जुड़े बोनस के लिए 7,000 रुपये की सीमा निर्धारित की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)