ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यूचुअल फंड: 2017 में बंपर कमाई, अब इस साल कहां बनेगा पैसा

इस साल के टॉप म्युचुअल फंड स्कीम क्या हैं, जानकारों की नजर में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कमाई कैसे बढ़ाएं, इस सवाल का आसान जवाब है म्यूचुअल फंड. 2017 में मिले जोरदार रिटर्न के लिहाज से तो कहा ही जा सकता है. पिछले साल म्यूचुअल फंड में 6 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया. साल के अंत तक कुल म्यूचुअल फंड 23 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. लगातार पांच साल से म्यूचुअल फंड की तरफ लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है. इसकी सबसे ब ड़ी वजह है उनमें मिला बेहतरीन रिटर्न.

जानकारों के मुताबिक कमाई को बढ़ाने के लिए अभी भी म्युचुअल फंड सबसे कम जोखिम वाला तरीका हैं. लेकिन 2018 के टॉप म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में बात करने से पहले ये जान लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

ऐसी कई म्युचुअल फंड स्कीम हैं जिन्होंने पिछले साल 80 परसेंट तक रिटर्न दिया है. जैसे एसबीआई स्मॉल एंड मिडकैप फंड ने जोरदार कमाई कराई. इसके अलावा टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड ने 68 फीसदी, रिलायंस स्मॉलकैप फंड ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा कई कंपनियों ने स्मॉलकैप, मिड कैप में काफी शानदार मुनाफा दिया.

इस साल के टॉप म्युचुअल फंड स्कीम क्या हैं, जानकारों की नजर में 
म्युचुअल फंड स्कीम ने दिया 80 परसेंट तक रिटर्न
(फोटोः Valueresearch)
0

पांच साल से बेमिसाल

पिछले साल देश में एक्टिव कुल 42 म्यूचुअल फंड कंपनियों का एसेट 40 फीसदी बढ़ा है. पिछले पांच साल के दौरान यह औसत 24 परसेंट रहा. इसने पहली बार मई, 2014 में 10 लाख करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को पार किया था. अब यह दोगुना से ज्यादा होकर कुल 23 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया.

ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड स्कीम चुनने के पहले क्या देखें?

म्यूचुअल फंड खातों की संख्या 2017 में 6.5 करोड़ रही जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, 42 एक्टिव म्यूचुअल फंड कंपनियों के साथ कुल इंवेस्टर अकाउंट या फोलियो की संख्या बढ़कर मार्च 2017 के 5.53 करोड़ से बढ़कर नवंबर में 6.5 करोड़ तक पहुंच गई. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2018 में कहां निवेश करें

पिछले साल की तो बात हो गई, लेकिन इस साल किस तरह की म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करना चाहिए. जानकारों के मुताबिक इस साल भी शेयर बाजार में तेजी बने रहने के आसार हैं. ऐसे में म्युचुअल फंड इक्विटी स्कीम में इस साल भी अच्छी कमाई मुमकिन है.

  • विजय मंत्री  की सलाह पर यहां कर सकते हैं इंवेस्ट

    (फोटोः Bloombergquint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यूचुअल फंड में संभावनाएं

जानकारों के मुताबिक अभी देश में म्यूचुअल फंड के विस्तार की बहुत गुंजाइश है. जिस तेजी से परंपरागत बचत स्कीम में ब्याज कम हो रहा है उससे बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे स्कीम में कमाई बहुत कम है. ऐसे में शेयर बाजार की बढ़ती तेजी ने म्युचुअल फंड को बेहद आकर्षक बना दिया है.

ये भी पढ़ें-

म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने से पहले ये 5 बातें जरूर जान लें

(इनपुटः Bloombergquint और PTI से)

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें