ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर महीने महिलाओं को 1000 रुपए, दिल्ली सरकार की योजना से किसे-कैसे मिलेगा लाभ?

Delhi Mukyamantri Mahila Samman Yojna: दिल्ली सरकार ने अपने कुल बजट 76000 करोड़ रुपये में से 2000 करोड़ रुपये इस योजना के लिए आवंटित किए हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार ने अपने 2024-25 के बजट (Delhi Budget) में महिलाओं के लिए नई घोषणा की है. अब मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukyamantri Mahila Samman Yojna) के तहत दिल्ली की लड़कियों और महिलाओं को हर महीने 1000 हजार रुपए दिए जाएंगे.

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते हुए कहा, "हमारे परिवारों में जब भी कोई बेटी या बहन घर आती है तो उसके बड़े भाई या पिता उसे कुछ पैसे देते हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि उनकी बहन या बेटी किसी पर निर्भर हुए बिना उसकी जरूरतों को पूरा करें. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बड़े भाई और बेटे होने का फर्ज निभाते हुए वर्ष 2024-25 में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' ला रहे हैं."

तो सवाल है कि यह योजना क्या है? किन लड़कियों/महिलाओं को पैसे मिलेंगे? यानी शर्त क्या है? सरकार इसके लिए कितना खर्च कर रही है? चलिए सब जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत कितने रुपये मिलेंगे?

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं और लड़कियों को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.

किन महिलाओं/लड़कियों को मिलेंगे पैसे?

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की हर महिला या लड़की को पैसे नहीं मिलेंगे. इसके लिए सरकार ने नियम बनाए हैं:

  • अगर आप स्कूल या कॉलेज की छात्रा हैं तो आपको हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे.

  • अगर आपके पास किसी भी तरह की नौकरी (फुल टाइम/पार्ट टाइम/कॉन्ट्रैक्ट) है लेकिन आप टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं तो आपको पैसे मिलेंगे.

  • अगर आप गृहणी हैं और आपको किसी तरह की सरकारी पेंशन नहीं मिलती तो आपको हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे.

इन शर्तों के तहत केवल उन्हीं महिलाओं/लड़कियों को लाभ मिलेगा जो दिल्ली की निवासी हैं और जिनकी उम्र 18 साल या इससे ऊपर है.

किन महिलाओं/लड़कियों को योजना से बाहर रखा गया है?

इस योजना के बाहर उन महिलाओं को रखा गया है:

  • जिनके पास नौकरी हैं और वे टैक्स के दायरे में आती हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

  • जिन महिलओं को पेंशन मिलती है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

  • जिन महिलाओं के पास सरकारी नौकरी हैं उन्हें भी इस योजना से बाहर रखा गया है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया कि, लाभार्थी को मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के डीटेल्स देना होगा.

योजना के तहत कब से मिलेगा लाभ?

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया कि, योजना की शुरुआत अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी.

दिल्ली सरकार इस योजना पर कितना खर्च करेगी? 

दिल्ली सरकार का कुल बजट 76000 करोड़ रुपये का है, इसमें से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए दिल्ली सरकार ने 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×