ADVERTISEMENTREMOVE AD

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े,जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत 

सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर के दाम पिछले एक महीने में दो बार बढ़ चुके हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. 1 मई से इस तरह के सिलेंडर की कीमत 6 रुपये बढ़ा दी गई है . हालांकि दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर 28 पैसे मंहगे हुए हैं. मुंबई में ये 29 पैसे महंगे हुए हैं. रसोई गैस सिलेंडरों के बढ़े हुए दाम का असर महंगाई पर पड़ना तय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक 1 मई से दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 712.5 रुपये हो गई है. कोलकाता में इसकी कीमत 738.5 रुपये होगी. मुंबई में ये सिलेंडर 684.5 रुपये में मिलेगा और चेन्नई में 728 रुपये में. ये कीमतें कंपनी के इंडेन ब्रांड के गैस सिलेंडरों की होगी.

दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 496.14 रुपये होगी. कोलकाता में इसकी कीमत 499.29 रुपये होगी. मुंबई में इसकी कीमत 493.86 रुपये होगी. चेन्नई में यह कीमत 484.02 रुपये होगी.

सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर के दाम

  • दिल्ली- 712.50 रुपये
  • कोलकाता - 738.50 रुपये
  • मुंबई- 684.50 रुपये
  • चेन्नई - 728.00 रुपये
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम

  • दिल्ली - 496.14 रुपये
  • कोलकाता - 499.29 रुपये
  • मुंबई- 493.86 रुपये
  • चेन्नई- 484.02 रुपये
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार बढ़ रहे हैं सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर के दाम

तेल कंपनियों ने एक महीने के भीतर सब्सिडी रहित गैस सिलेंडरों के दाम दो बार बढ़ाए हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए बढ़ाए गए थे. वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए हो गई थी.

इस वक्त सरकार हरेक परिवार के लिए साल में सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराती है. यह सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में जाता है. अगर उपभोक्ता को अतिरिक्त सिलेंडर चाहिए तो उसे बाजार कीमत पर इसे खरीदनी पड़ती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×