ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 रुपये के नए नोट में ऐसे करें असली और नकली का फर्क

नए 100 रुपये का नोट एटीएम में मिलने लगा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

100 रुपये का नोट चलन में आ चुका है और कुछ एटीएम में भी मौजूद है. ये नया नोट काफी आकर्षक है और नए कलर और डिजाइन में आया है. लेकिन क्या आपको पता है इस नए नोट में असली और नकली का फर्क कैसे कर सकते हैं? आपको 100 रुपये के नए नोट से धोखा न हो इसलिए इसकी खासियत जानना जरूरी है.

इस साल जुलाई में रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नए नोट जारी करने का ऐलान किया था. नए बैंगनी रंग के 100 के नोट में यूनेस्को हेरिटेज रानी की वाव की तस्वीर है. रानी की वाव गुजरात के पाटन जिले में है. आइए जानते हैं कि क्या है नए 100 रुपये की खासियत

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोट के सामने की ओर की खासियतें

1. नया 100 रुपये का नोट पारदर्शी है. इस पर 100 अंकित हैं

2. इसमें 100 का नंबर छिपा हुआ भी है

3. एक सौ रुपये देवनागरी में लिखा हुआ है

4. दोनों तरफ महात्मा गांधी का चित्र बना हआ है

5. छोटे अक्षरों में RBI भारत इंडिया और 100 रुपये लिखा होगा

6. भारत लिखा सिक्यूरिटी थ्रेड है जो कलर बदलता है

8 नोट तो तिरछा कर ने सिक्यूरिटी थ्रेड का कलर हरे से नीला हो जाता है

9. अशोक स्तंभ दाहिन और बना है

10. महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (100) वाटरमार्क्स हैं

11. नेत्रहीनों के लिए महात्मा गांधी की तस्वीर रेज्ड प्रिटिंग में है

12. इसमें नए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल का दस्तख्त है

नोट के पीछे की खासियतें

1. बाईं ओर नोट छापने का साल लिखा है

2. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो है.

3. रानी की वाव की तस्वीर है

4. देवनागरी में 100 लिखा है

नए नोट का बेस कलर बैंगनी होगा. ज्यामिति के तौर पर इसके कलर और डिजाइन में तालमेल है.नोट के सामने और पीछे दोनों ओर इसका डायमेंशन 66 मिमी गुणा 142 मिमी को होगा. नए सौ रुपये के नोट को पहले आकर्षक रंग दिया गया था. छह महीने पहले आरबीआई ने नया 100 रुपये का नोट लाने का ऐलान किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×