पेट्रोल और डीजल (Petrol- Diesel) के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी है. पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल के मामले में 70 पैसे की बढ़ोतरी के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹ 100 प्रति लीटर को पार कर गई.
विधानसभा चुनावों के बीच लगभग साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह सातवीं वृद्धि है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब ₹ 99.41 से बढ़कर ₹ 100.21 प्रति लीटर हो गयी है, जबकि डीजल का रेट ₹ 90.77 प्रति लीटर से बढ़कर ₹ 91.47 हो गया.
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 85 पैसे और 75 पैसे की बढ़ोतरी की गई. अब देश की इस आर्थिक राजधानी में लोगों को प्रति लीटर पेट्रोल के लिए ₹ 115.04 और डीजल के लिए ₹ 99.25 का भुगतान करना होगा.
चेन्नई ₹105.94- ₹96.00 (पेट्रोल-डीजल)
कोलकाता ₹109.68- ₹94.62 (पेट्रोल-डीजल)
बेंगलुरु ₹105.62-₹89.70 (पेट्रोल-डीजल)
देश भर में Petrol- Diesel के दामों में वृद्धि की गई है और स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में यह अलग-अलग है.
मालूम हो कि पिछले 138 दिनों में कच्चे तेल की कीमतों के लगभग 82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से 120 अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने से खुदरा मूल्य में वृद्धि बहुत बड़ी है. चूंकि अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत आयात पर 85 प्रतिशत निर्भर है और इसलिए क्रूड आयल के वैश्विक दामों पर खुदरा दरें निर्भर करती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)