ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से शेयर बाजार में तबाही, निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे

डब्ल्यूएचओ की ओर से कोरोनावायरस को आधिकारिक तौर पर वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद बाजार को यह झटका लगा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शेयर मार्केट पर गुरुवार को एक बार फिर कोरोनावायरस का कहर टूटा. बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. दोपहर के कारोबार के दौरान 2,700 अंकों से ज्यादा की गिरावट हुई और इस दौरान निफ्टी सूचकांक 9,700 के स्तर से नीचे आ गया. इसके चलते इक्विटी बाजार में निवेशकों के नौ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार को कारोबार खत्म होने पर 137 लाख करोड़ रुपये था, जो गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे तक घटकर 128 लाख करोड़ रुपये रह गया.

1,789 शेयरों में आई गिरावट

कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक रुख के अलावा विदेशी फंड के लगातार बाहर जाने के चलते निवेशकों की भावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक

विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई बुधवार को 3,515.38 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची. शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई में 1,789 शेयरों में गिरावट आई, जबकि सिर्फ 152 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

मिडकैप इंडेक्स 38 महीनों के निचले स्तर पर

26 मार्च 2018 के बाद पहली बार निफ्टी 10 हजार के नीचे आया है. मिडकैप इंडेक्स 38 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के शेयरों में 9 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.

कोरोनावायरस महामारी घोषित होने के बाद बाजार को बड़ा झटका

डब्ल्यूएचओ की ओर से कोरोनावायरस को आधिकारिक तौर पर वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद बाजार को यह झटका लगा है. कई देशों की ओर से ट्रैवल पर बैन लगाने से एविएशन,टूरिज्म और हॉस्पेटिलिटी इंडस्ट्री का बुरा हाल है.

दुनिया के तमाम फाइनेंशियल और कमोडिटी मार्केट पर इस बैन का असर देखने को मिल रहा है. इसी वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही, देखने को मिली, जिससे बाजार की शुरुआती 5 मिनट में ही निवेशकों के 6.5 करोड़ रुपये डूब गए.

एविएशन सेक्टर की कंपनियों के शेयर टूटे

कोरोनावायरस की वजह से यात्राओं पर लगे बैन से एविएशन, टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री को करारा झटका लगा है. फार्मा सेक्टर भी इसकी चपेट में है. सबसे ज्यादा झटका एविएशन सेक्टर के शेयरों को लगा है.

भारत की ओर से अस्थायी वीजा बैन की वजह से एयरलाइंस के शेयर टूट गए. गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइसजेट के शेयर बुरी तरह गिर गए. इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 10 फीसदी गिर कर 1,039.95 पर पहुंच गए जबकि स्पाइस जेट के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 50.25 रुपये पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×