नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 14 जून को सर्कुलर जारी कर तय किया था कि डिमैट अकाउंट (Demat Account) होल्डर्स को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factors Authentication) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसकी समय सीमा 30 सितंबर है.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ना होने पर 1 अक्टूबर से डीमैट अकाउंट लॉग इन नहीं हो पाएगा यानी अकाउंट लॉक कर दिया जाएगा.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूरी, लेकिन क्यों?
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन वेब सिक्यॉरिटी के लिए जरूरी है. जब भी कोई ट्रांजेक्शन वायरलेस या इंटरनेट पर हो रहा है उस स्थिति में यह जरूरी है. डीमैट अकाउंट होल्डर की सुरक्षा को ध्यान में रख कर इसे लागू किया जा रहा है. इस प्रक्रिया की मदद से दो बार यह जांच हो जाएगी कि डीमैट में लॉग इन करने वाला यूजर फ्रॉड नहीं है.
डीमैट में क्या है टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन?
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन में पहला है- बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन यानी फिंगरप्रिंट स्कैनिंग, चेहरे की पहचान या आवाज की पहचान का इस्तेमाल किया जा सकता है किया जाता है. लेकिन अगर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इसके अलावा नॉलेज फैक्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें पासवर्ड या पिन का उपयोग कर सकते हैं या पोजेशन फैक्टर बी विकल्प है जिसमें ओटीपी, सिक्योरिटी टोकन का इस्तेमाल हो सकता है.
कैसे करें टू फैक्टर ऑथेटिकेशन?
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी लेकिन एनएसई के सर्कुलर के मुताबिक अगर यह संभव नहीं होता है तो नॉलेज या पोजेशन फैक्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Zerodha के लिए काइट/वेब/एप पर ऐसे करें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल
काइट वेब के लिए zerodha वेबसाइट के अनुसार, kite.zerodha.com पर जाएं, और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
-माई प्रोफाइल/सेटिंग्स पर जाएं और फिर पासवर्ड और सिक्यॉरिटी पर जाएं.
-इनेबल टू-स्टेप TOTP (टाइम बेस्ड ओटीपी) पर क्लिक करें.
-रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
-मोबाइल फोन पर ऊपर दिए गए किसी भी ऑथेंटिकेटर ऐप को खोलें.
-खाता जोड़ें विकल्प के तहत स्कैन क्यूआर कोड चुनें और बेगी पर क्लिक करें.
-ऐड एन अकाउंट ऑप्शन के तहत एक क्यूआर कोड स्कैन करें और Begin पर क्लिक करें.
-फोन कैमरे तक एक्सेस की अनुमति दें, और Kite पर प्रोफाइल पेज पर दिखाए गए बार कोड को स्कैन करें. स्कैन करने पर अकाउंट ऑथेंटिकेटर एप पर जुड़ जाएगा. वैकल्पिक रूप से, 'की' को कॉपी करें (क्यूआर कोड के नीचे उपलब्ध) और इसका उपयोग काइट अकाउंट को ऑथेंटिकेटर ऐप में जोड़ने के लिए करें. Kite पर ऐप में दिख रहे ओटीपी को पासवर्ड के साथ दर्ज करें और इनेबल पर क्लिक करें.
इसके बाद TOTP इनेबल हो जाएगा.
क्या होता है डीमैट (Demat Account) अकाउंट?
डीमैट वह खाता है जिसके जरिए शेयर बाजार में निवेश किया जाता है, इस खाते के जरिए शेयर्स को खरीदा-बेचा जाता है, शेयर्स को होल्ड किया जाता है. यह एक तरह से शेयर्स का डिजिटल अकाउंट है. डीमैट मतलब- डीमटेरियलाइज्ड यानी किसी भी फिजिकल चीज का डिजिटलाइज होना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)