ADVERTISEMENTREMOVE AD

IL&FS केस में ईडी की पहली चार्जशीट,कुछ और संपत्तियां होंगी कुर्क

IL&FS मामले में 570 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही हो चुकी है कुर्क

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के संकट की वजह बने IL&FS घोटाले में ईडी ने पहली चार्जशीट दाखिल कर ली है. आला अधिकारियों के मुताबिक एमएलपीए एक्ट के तहत मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट के समक्ष शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की गई. ईडी के आला अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

570 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही हो चुकी है कुर्क

ईडी ने IL&FS की ओर से कर्ज चुकाने में होने में हुई चूक के मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की है. ईडी पहले ही इस मामले में करीब 570 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर चुका है. ईडी इस मामले में कई संपत्तियों, बैंक खातों और दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और ब्रसेल्स में स्थित कुछ अचल संपत्तियों को भी कुर्क करने के प्राथमिक आदेश जारी कर चुका है. कुछ अचल संपत्तियां कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल हैं. इनमें से कुछ संपत्तियां IL&FS के निदेशकों रवि पार्थसारथी, रमेश बावा, हरि शंकरन, अरुण साहा और रामचंद करुणाकरन की हो सकती हैं.

0

एजेंसी साहा और करुणाकरन को जून में गिरफ्तार कर चुकी है. अधिकारियों ने कहा कि एयरसेल के फाउंडर सी. शिवशंकरन और उनके परिवार वालों और समूह की कंपनियों के नाम पर परोक्ष तौर पर रखी गई कुछ संपत्तियों को भी कुर्क किया गया है. कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य करीब 570 करोड़ रुपए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IL&FS घोटाले ने पैदा किया था एनबीएफसी संकट

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की एफआईआर के आधार पर ईडी ने इस साल फरवरी में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दायर किया था. ईडी के आरोप पत्र में कहा गया है IL&FS के सीनियर मैनेजरों और अफसरों ने कमीशनखोरी की और रिश्वत ली. इन लोगों कंपनी कीमत पर अपना फायदा उठाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IL&FS कर्ज के गहरे दलदल में फंस गई थी. इसने के एक के बाद कई लोन डिफॉल्ट करने शुरू किए थे. समूह के बड़ी फाइनेंस कंपनियों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में बहुत ज्यादा एक्सपोजर होने की वजह से फाइनेंसिंग मार्केट में अफरातफरी फैल गई थी, इसका असर अभी भी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×