फेसबुक (facebook) और गूगल (Google) ने ट्रेडिशनल मीडिया कंपनियों को टेंशन दे दिया है. ऑनलाइन विज्ञापन की दुनिया में दोनों ने बंपर कमाई की है. दरअसल, गूगल और फेसबुक के विज्ञापनों से होने वाली कमाई को देखें तो ये कुल 23,213 करोड़ रुपये रहा है, जो कि टॉप 10 लिस्टेड मीडिया कंपनियों के ऐड रेवेन्यू से काफी ज्यादा है.
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विस के विज्ञापनों से होने वाली आय में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है.
ऐड से होने वाली 80 फीसदी कमाई पर फेसबुक-गूगल का कब्जा
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक टॉप 10 लिस्टेड मीडिया कंपनियों की कुल एड रेवेन्यू करीब 8,396 करोड़ है. मतलब भारत में ऑनलाइन डिजिटल रेवेन्यु में 80 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया की है.
पिछले वित्तीय वर्ष के लिए, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, जिसका लिस्टेड मीडिया संस्थाओं में सबसे बड़ा बाजार पूंजीकरण है, ने कुल 7,729 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था. इसमें से विज्ञापनों से होने वाला रेवेन्यू 48 फीसदी या लगभग 3,710 करोड़ रुपये था. इसकी तुलना में, अकेले फेसबुक इंडिया को वित्तीय वर्ष 2020-21 में 9326 करोड़ रुपये का आय विज्ञापनों के जरिए हुआ. जबकि Google के लिए यह 13,887 करोड़ रुपये था.
इसी तरह, सन टीवी नेटवर्क के लिए, जो भारत में सबसे बड़े प्रसारकों में से एक है, पिछले वित्त वर्ष के लिए विज्ञापन और प्रसारण स्लॉट की बिक्री से कुल आय 998.5 करोड़ रुपये थी, जो कि फेसबुक इंडिया के ऐड रेवेन्यू का दसवां हिस्सा है.
हालांकि फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया दोनों ही पारंपरिक मीडिया कंपनियों की तुलना में नेट रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट जैसे पहलुओं पर पिछड़ जाते हैं. उदाहरण के लिए, जहां फेसबुक इंडिया ने 1,481 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू दर्ज किया, और Google इंडिया ने 6,386 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू दर्ज किया, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने 7,729 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू दर्ज किया. फेसबुक के नेट प्रॉफिट में 6 फीसदी की कमी आई है.
बता दें कि टॉप 10 लिस्टेड पारंपरिक मीडिया कंपनियों में टीवी 18 ब्रॉडकास्ट, डीबी कॉर्प, जागरण प्रकाशन, एंटरटेनमेंट नेटवर्क और टीवी टुडे नेटवर्क जैसे मीडिया हाउस हैं, जिन्होंने 1083.18 करोड़ रुपये, 1008.4 करोड़ रुपये, 886 करोड़ रुपये, 52 करोड़ रुपये और 580 करोड़ रुपये के ऐड रेवेन्यू की जानकारी दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)