ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान- अब तक की सबसे बड़ी मंदी देखेगा भारत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन का भारत की इकनॉमी पर बहुत बुरा असर देखने को मिला है. अब इन्वेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि भारत अब अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक मंदी का सामना करने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गोल्डमैन सैक्स के अनुमान के मुताबिक भारत की जीडीपी में दूसरी तिमाही में 45% की गिरावट देखने मिलेगी. इसके पहले इसी एजेंसी 20% की गिरावट का अनुमान लगाया था.

वहीं गोल्डमैन सैक्स को तीसरी तिमाही में 20% की रिकवरी का अनुमान है और चौथी और अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी का अनुमान बिना बदलाव के 14% और 6.5% है.

रियल जीडीपी में 5% की गिरावट

गोल्डमैन सैक्स की अर्थशास्त्री प्राची मिश्रा औक एन्ड्र्यू टिल्टन के मुताबिक भारत अब की सबसे बड़ी मंदी का सामना करने वाला है. जिसके चलते फाइनेंशियल 2021 भारत की रियल जीडीपी में 5 परसेंट की गिरावट देखने को मिलेगी.

गोल्डमैन सैक्स के अर्थशास्त्री ने कहा था कि भारत सरकार के इकनॉमी को बूस्ट देने के सारे प्रयास मीडियम टर्म पर फोकस हैं. इस पैकेज का ग्रोथ को पटरी पर लाने के लिए तुरंत असर नहीं दिखेगा.

भारत की सरकार ने अब लॉकडाउन का चौथा चरण लागू कर दिया है और पूरे देश में जरूरी छूट के साथ 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. भारत सरकार ने इकनॉमी को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का भी ऐलान किया है. सरकार कुछ सेक्टर में इकनॉमी को बूस्ट देने के लिए नियमों को आसान भी बनाएगी. उधर भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जो कि अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×