ADVERTISEMENTREMOVE AD

होटलों में इस्तेमाल तेल से चलेंगी गाड़ियां, डीजल बनाने की तैयारी

तेल आयात पर निर्भरता घटाने के लिए सरकार कैंटीन, रेस्तरां में इस्तेमाल कुकिंग ऑयल से डीजल बनाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में जल्द ही गाड़ियां खाना बनाने के तेल से बने डीजल से चलती नजर आ सकती हैं. सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने देश के 100 शहरों में इस्तेमाल हो चुके खाना पकाने के तेल से बने बायोडीजल खरीदने के लिए शनिवार को एक प्रोग्राम की शुरुआत की. भारत अपने इस्तेमाल के 80 फीसदी तेल का आयात करता है. आयात बिल पर इसका काफी दबाव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने औपचारिक तौर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके तहत तीनों तेल मार्केटिंग कंपनियां होटल, रेस्तरां और कैंटीन में इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल से बायोडीजल बनाने के प्लांट लगाने के लिए बोली आमंत्रित करेंगी.

0

पहले साल 51 रुपये लीटर होगी कीमत

शुरुआत में तेल मार्केटिंग कंपनियां इस प्रकार बायोडीजल को 51 रुपये प्रति लीटर की तय दर से खरीदेंगी. दूसरे साल में उसे बढ़ाकर 52.7 रुपये एवं तीसरे वर्ष में 54.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल इकट्ठा करने के लिए ऐप लांच

मंत्री ने इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल (आरयूसीओ) का स्टिकर और इस्तेमाल हो चुके खाना पकाने के तेल (यूसीओ) को इकट्ठा करने को लेकर एक मोबाइल ऐप की भी शुरुआत की. होटल और रेस्तरां अपने परिसरों में ऐसे स्टिकर लगाएंगे कि वे बायोडीजल उत्पादन के लिए यूसीओ की सप्लाई करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड बायोफ्यूल डे के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधान ने कहा, ''कुकिंग ऑयल के अलावा अन्य कई रूप में भी बायोडीजल उपलब्ध है. हम विश्व जैव ईंधन दिवस को वैकल्पिक ऊर्जा दिवस के रूप में मनाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस मौके पर यूसीओ से बायोडीजल के उत्पादन को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की.उन्होंने कहा कि खाना पकाने के इस्तेमाल हो चुके तेल के बार-बार इस्तेमाल से हाई ब्लड प्रेशर, एथेरोस्क्लेरोसिस, अल्जाइमर और लीवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×