इकनॉमी के मोर्च के पर लगातार बुरी खबरें आ रही हैं. अब अगस्त महीने में हुए GST कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं. जो पिछले महीने के कलेक्शन से कम ही हैं. अगस्त में सरकार ने 86,449 करोड़ रुपये का जीएसटी वसूली की है. इसमें से 15,906 करोड़ रुपये सेंट्रल जीएसटी है, 21,064 करोड़ रुपये SGST है और वहीं 42,264 रुपये के IGST का कलेक्शन हुआ है. इसके अलावा सरकार ने 7,215 करोड़ रुपये का सेस कलेक्शन भी किया है.
सालाना तौर पर जीएसटी कलेक्शन में 12% की गिरावट
अगर जुलाई महीने से तुलना करके देखें तो जीएसटी कलेक्शन में 1000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था वहीं अगस्त में सरकार ने 86,449 करोड़ रुपये का जीएसटी वसूला है. पिछले साल से तुलना करें तो जीएसटी वसूली में करीब 12% की गिरावट देखने को मिली है.
GDP के भी आए थे खराब आंकड़े
फाइनेंशियल ईयर 2021 की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून के बीच GDP ग्रोथ -23.9% रही है. जीडीपी मापने के अब तक के 40 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब जीडीपी का आंकड़ा नेगेटिव में आया है. वहीं जनवरी मार्च तिमाही मतलब इससे पहले वाली तिमाही में ये आंकड़ा 3.1% था. तो इस तरह से देखें तो जीडीपी में 27% की गिरावट आई है. पिछले फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में ये आंकड़ा 5.2% था.
ये बात सही है कि जीडीपी के आंकड़ों में इतनी बड़ी गिरावट के पीछे कोरोना वायरस संकट सबसे अहम कारण है लेकिन पिछली 7 तिमाहियों के आंकड़े. 6.2 से गिरते गिरते इकनॉमी 3.1 परसेंट पर आ ही चुके थे. इसका मतलब है कि हमारी इकनॉमी पहले से ही गिर रही थी लेकिन कोरोना ने बुरी तरह हिलाकर रख दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)