ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST काउंसिल ने सिगरेट पर सेस बढ़ाया, 5000 करोड़ का मिलेगा रेवेन्यू

सेस में बदलाव से 5 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलेगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

GST लागू होने के बाद सोमवार को काउंसिल की पहली बैठक हुई. बैठक में काउंसिल ने सिगरेट पर कंपनसेशन सेस बढ़ाने का फैसला किया है. ये नया सेस सोमवार को आधी रात से ही लागू हो जाएगा. 65 मिलीमीटर तक की सिगरेट पर सेस प्रति हजार बढ़ाकर 485 रुपये और इससे अधिक लंबी सिगरेट पर सेस प्रति हजार 792 रुपये किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सिगरेट पर 28 फीसदी की रेट से ही टैक्स लगेगा लेकिन 5 फीसदी सेस भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेस में बदलाव से 5 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलेगा.

GST लागू होने के बाद सिगरेट पर 28 फीसदी की रेट से टैक्स लग रहा था. इसके बावजूद सिगरेट की कीमतों में कमी आने का अनुमान था. ऐसे में GST काउंसिल ने सेस बढ़ाने का फैसला किया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक

GST को 1 जुलाई को लागू किया गया था. इसके बाद ये GST काउंसिल की पहली बैठक थी. इस काउंसिल का गठन पिछले साल सितंबर में हुआ था. अभी तक काउंसिल की बैठक में केंद्र और राज्य आमने सामने बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते रहे हैं. इस बार यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

काउंसिल की पिछली 30 जून की मीटिंग के समय फैसला किया गया था कि अगली मीटिंग 5 अगस्त को होगी. सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग की तारीख को पहले कर दिया गया क्योंकि काउंसिल GST के लागू होने के बाद के हालात की समीक्षा करना चाहती थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×