ADVERTISEMENTREMOVE AD

होटल में ठहरना होगा सस्ता,महंगे कमरों के किरायों पर घटेगा GST?

कई  राज्यों ने अपने यहां टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से महंगे होटल रूम पर जीएसटी घटाने की मांग की है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साढ़े सात हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक के किराये वाले होटल रूम पर जीएसटी घट सकता है. अभी इस पर 28 फीसदी जीएसटी लग सकता है. लेकिन 20 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद इसे 18 फीसदी करने का ऐलान हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूरिज्म बढ़ाने के लिए होटल सस्ता करने की मांग

सूत्रों के मुताबिक कई राज्यों ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए होटल कमरों के किरायों पर जीएसटी घटाने की मांग की थी. इसके बाद फिटमेंट कमेटी ने होटल कमरों के किराये के चार स्लैब में से एक का टैक्स घटाने की पेशकश की है.

फिलहाल 1000 रुपये से कम वाले होटल रूम पर कोई जीएसटी नहीं लगता. 1000 रुपये से 2500 रुपये तक के किराये पर 12 फीसदी टैक्स लगता है. 2500 से लेकर 7500 रुपये तक 18 फीसदी टैक्स लगता है. 7500 रुपये से ऊपर के कमरों पर 28 फीसदी टैक्स लगता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 फीसदी से घट कर 18 फीसदी हो सकता है जीएसटी

जीएसटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि 7500 रुपये से ज्यादा किराया वाले होटल के कमरों पर टैक्स घटाने पर हॉस्पेटिलिटी इंडस्ट्री को फायदा होगा. दरअसल सर्विस सेक्टर के लिए पहले 28 फीसदी की कैटेगरी न रखने का विचार हुआ था. लेकिन यह लागू नहीं हुआ. इसलिए इस बार टैक्स स्लैब 28 से घटा कर 18 फीसदी रखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले हर इंडस्ट्री टैक्स में रियायत के लिए पूरा जोर लगा रही है. कुछ सेक्टरों को राहत मिल सकती है. लेकिन ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर को रियायत मिलने की उम्मीद नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारें दोनों इन सेक्टरों पर लगने वाले टैक्स की कमाई नहीं छोड़ना चाहती. विशेेषज्ञों का कहना है कि अगर ऑटो सेक्टर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटा कर 18 फीसदी कर दिया जाए तो 60 हजार करोड़ रुपये का घाटा होगा. अगर गाड़ियों पर टैक्स घटाया गया तो ऑटो कंपोनेंट पर भी टैक्स घटाना पड़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×