हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Health Loan card से 10 लाख तक लोन मिलेगा, दो साल तक ब्याज नहीं

भारत में 30% या 42 करोड़ लोगों के पास इंश्यॉरेंस नहीं है

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

क्या आपकी इंश्यॉरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) आंखों, दांत का चेकअप, हेयर ट्रीटमेंट, पहले से मौजूद बीमारी या दवाइयों का खर्च भी देती है? ज्यादातर इंश्यॉरेंस पॉलिसी (Health Insurance) ये सब कवर नहीं करती. लेकिन अगर आपको इन सब के लिए लाखों रुपये का लोन मिल जाए वो भी बिना किसी ब्याज के तो? बिल्कुल क्यूबहेल्थ कार्ड (Quebehealth Card) की फेसिलिटी आपके पास हो तो ये सब मुमकिन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना काल में लोग इंश्यॉरेंस की जरूरत को समझ रहे हैं और पॉलिसी ले रहे हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो पॉलिसी खरीदने में सक्षम नहीं हैं. नीति आयोग के अनुसार, भारत में 30% या 42 करोड़ लोगों के पास इंश्यॉरेंस नहीं है और जिनके पास है उनके खर्च का 30% हिस्सा ही इंश्यॉरेंस पॉलिसी में कवर होता है बाकी 60% खर्च हर व्यक्ति अपनी जेब से ही करता है.

हेल्थ इज वेल्थ लेकिन आजकल वेल्थ न हो तो हेल्थ के मोर्चे पर आदमी कमजोर पड़ जाता है.

क्यूबहेल्थ कार्ड वेल्थ की कमी को ही पूरा करने का काम करता है. ये कार्ड आपको किसी भी के इलाज के खर्च के लिए लोन देता है. इस पर ब्याज नहीं लगता, दो सालों में किश्तों में क्रेडिट लौटाने की व्यवस्था है. इस धासु स्कीम में ट्विस्ट ये है कि इसे आप सीधे नहीं खरीद सकते. ये आपके एंप्लायर यानी कंपनी के जरिए ही मिल सकता है जैसे कि कंपनी के जरिए आपको इंश्यॉरेंस मिलता है. अगर आपकी सैलेरी 15 हजार से ज्यादा हो तो. इसके जरिए अधिकतम 10 लाख तक का क्रेडिट मिलता है फिर आपको आखों की जांच करवानी हो, दांत ठीक करवाने हो, लेंस बनवाने हो, बालों का इलाज हो, प्रेग्नेंसी से जुड़ा खर्च, कोई भी दवाई, बेसिकली आपके स्वास्थ्य से जुड़ा किसी भी तरह का खर्च क्यूबहेल्थ कार्ड देता है. ये कार्ड केवल आपका ही नहीं बल्कि आपके परिवार, दोस्त यहां तक की आपके पालतू जानवरों के स्वास्थ्य से जुड़े खर्च के लिए भी क्रेडिट देता है. क्यूबहेल्थ का 11 हजार हॉस्पिटल, क्लिनिक और डाइग्नोस्टिक सेंटर से करार है और इसका इस्तेमाल किसी भी मेडिकल शॉप पर किया जा सकता है. हमने क्यूबहेल्थ के सीईओ और फाउंडर क्रिस जॉर्ज से पूछा कि इंश्यॉरेंस सेक्टर में ऐसी क्या खामियां हैं जिसकी वजह से इस तरह के कार्ड की जरूरत पड़ी?

इससे ये समझ आता है कि क्यूबहेल्थ कार्ड को आप इंश्यॉरेंस पॉलिसी का विकल्प नहीं बता सकते. किसी पालिसी के साथ ये कार्ड आपके पास हो तो बात बन सकती है क्योंकि आपके इलाज में जहां पॉलिसी मदद नहीं करेगी वहां ये कार्ड काम आ सकता है. लेकिन जरूरी सवाल ये है कि क्या 10 लाख के क्रेडिट के लिए कोई निर्धारित सैलेरी होनी चाहिए? मतलब क्या क्रेडिट आपकी सैलेरी के आधार पर मिलेगा?

यानी जितनी आपकी सैलेरी उस हिसाब से क्रेडिट. क्रिस ने बताया कि 20 हजार कमाने वाले को 1 लाख 40 हजार तक का क्रेडिट दिया जा सकता है. अब इस कार्ड का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? कार्ड भले ही आपकी कंपनी इश्यू करेगी लेकिन क्या कंपनी को किसी तरह का खर्च आएगा?

यानी कंपनी को हर कर्मचारी पर सालाना 450 रुपये का खर्च आएगा. ये कार्ड आप सीधे नहीं ले सकते, आपको इसे कंपनी के जरिए ही लेना होगा, कंपनी बदलने पर जरूरी नहीं है कि आपको वहां भी क्यूबहेल्थ कार्ड मिले, कम सैलेरी होने पर क्रेडिट भी कम ही मिलेगा और ध्यान रहे क्यूबहेल्थ कार्ड इंश्यॉरेंस का विकल्प नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×