सरकार ने कोरोना वायरस संकट में पीएफ में कंट्रीब्यूट करने वाले कर्मचरियों के लिए राहत का ऐलान किया है. ईपीएफओ के नए नियम के मुताबिक कर्मचारी अब पीएफ खाते में से तीन महीने की बेसिक सैलरी और डीए या पीएफ में जमा रकम के 75 फीसदी में से जो कम हो, उतनी रकम निकाल सकते हैं. इस रकम को दोबारा इसमें जमा करने की जरूरत नहीं है.
ईपीएफओ ने कोरोना संकट को देखते हुए अपने ऑनलाइन निकासी के फीचर को अपडेट कर दिया है. ईपीएफओ ने कहा है कि जल्द राहत के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आइए देखते हैं कि आप कोरोना संकट के दौर में जरूरत की वजह से कितनी रकम निकाल सकते हैं और कैसे.
मान लीजिये आपकी मंथली बेसिक सैलरी और डीए मिलाकर 40 हजार रुपये है. और ईपीएफ खाते में आपका बैलेंस चार लाख रुपये है तो आप इसमें से जो भी रकम कम होगी उसे निकाल सकते हैं.
जैसे - 1. तीन महीनों की बेसिक सैलरी और डीए - 40,000x3 = 120,000 रुपये
2.EPF बैलेंस का 75 फीसदी यानी 4,00,000 का 75 फीसदी = 3,00,000 लाख
यानी आप इन दोनों में से जो कम रकम है यानी 1,20,000 रुपये निकाल सकते हैं.
यह रकम दोबारा पीएफ में जमा करने की जरूरत नहीं है.
अब आइए देखते हैं पैसे निकालने के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
- मेंबर e-Sewa portal: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
- अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉगइन करें.
- ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें और सेलेक्ट करें क्लेम ( Form-31, 10c और 10 D)
- एक नया वेबपेज खुलेगा. इसमें अपनी सारी डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि और आधार नंबर का आखिरी चार अंक डालें. वेब पेज आपका बैंक अकाउंट डिटेल दिखाएगा.अपने बैंक अकाउंट नबर के आखिरी चार नंबर डालें और वेरिफाई करें. आपकी स्क्रीन पर एक Pop-up आएगा. उसमें आपसे Certificate of undertaking'.मांगा जाएगा.
- जैसे ही बैंक अकाउंट के आखिरी चार अंक वैरिफाइड हो जाएंगे.वैसे ही ‘Proceed for online claim’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद Drop down Menu में जाकर ‘Pf Advance (form 31) सेलेक्ट करें
- Drop down Menu में ‘Outbreak of Pandemic (COVID-19)’ को सेलेक्ट करें
- जितनी रकम निकाल सकते हैं, उसे लिखें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें.साथ ही अपना पता भी लिखें.
- एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
- SMS के जरिये आए OTP को Enter करें.
एक बार OTP सबमिट होते ही, क्लेम रिक्वेस्ट भी सबमिट हो जाएगी. आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट मे जमा हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)