आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने क्रेडिट कार्ड संबंधित सर्विस चार्ज में गुरुवार, 10 फरवरी से बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने बताया कि क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस, कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. अब, सभी एडवांस कैश के लिए बैंक मिनिमम 500 रूपए के अंतर्गत सभी कार्ड्स पर 2.50% का ट्रांजैक्शन चार्ज लेगा.
आईसीआईसीआई बैंक ने एमराल्ड क्रेडिट कार्ड के अलावा सभी क्रेडिट कार्ड्स के लेट पेमेंट चार्ज में बदवाल किया है.
अगर किसी अकाउंट होल्डर की कुल बकाया राशि 100 रूपए से कम है, तो बैंक की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा बकाया राशि जितनी अधिक होगी, उसी के मुताबिक चार्ज में भी बढ़ोतरी होगी. 50,000 रुपये या उससे अधिक की बकाया राशि के लिए बैंक अधिकतम 1200 रुपये चार्ज करेगा. बैंक द्वारा जारी किए गए नए नियम 10 फरवरी 2022 से प्रभाव में आ चुके हैं.
बता दें कि अब आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर 20 हजार रुपये तक के लिए 500 रुपये का चार्ज लगेगा. इससे अधिक कैश निकालने पर 2.5 प्रतिशत के हिसाब से लेट चार्ज लगेगा. चेक रिटर्न और ऑटो डेबिट रिटर्न की स्थिति में कम से कम 500 रुपये का फाइन लगेगा.
100- 500 रूपए के बीच देय राशि के लिए 100 रूपए चार्ज किया जाएगा.
501-5000 रूपए तक की देय राशि के लिए 500 रूपए देना होगा.
10,000 रूपए के लिए 750 रूपए
25000 अमाउंट के लिए 900 रूपए
50,000 तक के अमाउंट के लिए 1000 रूपए
इसके अलावा मार्केट की अन्य बड़ी बैंक्स जैसे एचडीएफसी, एसबीआई कार्ड और एक्सिस बैंक 50,000 रूपए से अधिक पेमेंट के लिए क्रमशः 1300 रुपये , 1300 रुपये और 1000 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं.
आईसीआईसीआई बैंक चेक (Cheque) चार्ज
चेक और ऑटो-डेबिट के रिटर्न के मामले में बैंक अब कुल देय राशि का 2% यानी मिनिमम 500 रूपए चार्ज करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)