ADVERTISEMENTREMOVE AD

न बिजनेस स्कूल की डिग्री न टेक गुरु,फिर भी बन गए सबसे अमीर CEO

नविल नोरोन्हा की कुल संपत्ति 3100 करोड़ रुपये की है और वह देश के सबसे अमीर प्रोफेशनल्स बन गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एवेन्यू सुपर मार्ट्स के सीईओ नविल नोरोन्हा देश के सबसे अमीर सीईओ बन गए हैं. नोरोन्हा की कुल संपत्ति 3100 करोड़ रुपये की है. दिलचस्प यह है कि नोरोन्हा न किसी स्टार्ट-अप के फाउंडर हैं और न कोई टेक दिग्गज और न ही नए दौर के कोई बैंकर. और न ही उन्होंने आईआईआटी या आईआईएम से पढ़ाई की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोरोन्हा जिस कंपनी एवेन्यू सुपर मार्ट्स के सीईओ हैं, वह सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट चलाती है. इग्नेशियस नविल नोरोन्हा देश के सबसे अमीर प्रोफेशनल बन गए हैं. वहीं उनकी कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति 17.8 अरब डॉलर की है और वे देश के दूसरे अमीर शख्स हैं. उनके ऊपर सिर्फ मुकेश अंबानी हैं.

डी मार्ट के सीएफओ रमकांत बहेती 666 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर प्रोफेशनल्स हैं.इनकी दौलत का आकलन कंपनी में उनकी हिस्सेदारी की बाजार कीमत के मुताबिक किया गया है. इनमें इनकी सैलरी और दूसरे भत्ते शामिल नहीं हैं.

मुकेश अंबानी के बाद राधाकिशन दमानी दूसरे अमीर शख्स

14 फरवरी को राधाकिशन दमानी की संपत्ति में कुल 96 मिलियन डॉलर (675 करोड़) का इजाफा हुआ . दमानी परिवार ने एवेन्यू सुपरमार्ट में 2.28 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया. इसके बाद कंपनी के शेयर का अब तक के टॉप (2599 रुपये) पर पहुंच गए थे.

एवेन्यू सुपरमार्ट अभी भारत का सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ग्रॉसरी रिटेलर है. पूरे देश में इसके लगभग 200 स्टोर हैं.इस वक्त कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन विप्रो, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से भी अधिक है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

65 साल के दमानी 2002 में रिटेल बिजनेस में उतरे और मुंबई में पहला स्टोर खोला था. अब इसके 200 स्टोर हैं और करीब 1.5 लाख करोड़ रु. मार्केट कैप. मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद उन्हें भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा. उन्होंने 2002 में मुंबई के एक उपनगरीय इलाके से रिटेल बिजनेस की शुरुआत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×