देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने बीएस- 6 फ्यूल की सप्लाई शुरू कर दी है. बीएस-6 पेट्रोल डीजल दुनिया का सबसे स्वच्छ ईंधन माना जाता है. देश की सबसे बड़ी फ्यूल कंपनी इसकी शुरुआत करने वाली पहली कंपनी बन गई है. इंडियन ऑयल इसकी सप्लाई देश के 28000 पेट्रोल पंपों पर करेगी. बेहद कम सल्फर वाले इस ईंधन की सप्लाई इंडियन ऑयल ने 1 अप्रैल की डेडलाइन से पहले ही शुरू कर दी है.
एयर पॉल्यूशन पर कसेगी नकेल
इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह के मुताबिक कंपनी ने देश भर में बीएस-6 ग्रेड के ईंधन की सप्लाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के 28 हजार पेट्रोल पंप एक हफ्ते से ज्यादा समय से इसे बेच रहे हैं. भारत पेट्रोलियम यानी BPCL और हिंदुस्तान पेट्रोलियम HPCL भी बीएस-6 ग्रेड फ्यूल सप्लाई कर रही हैं. एक सप्ताह के भीतर पूरा देश सबसे स्वच्छ ईंधन पर स्विच कर जाएगा. इससे भारतीय में वायु प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी.
डेडलाइन से पहले ही फ्यूल की सप्लाई शुरू
सरकार ने BS-6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित ईंधन के लिए 1 अप्रैल की डेडलाइन तय की थी. आईओसी की ओर से इस इस ईंधन की सप्लाई के साथ ही भारत उन चुनिदा देशों में शामिल हो गया है, जहां बेहद कम सल्फर वाले स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल हो रहा है.
संजीव सिंह ने कहा कि यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसे बहुत कम देशों में इतने कम समय हासिल किया गया है. भारत महज 3 सा में बीएस-4 से बीएस-6 में शिफ्ट हो रहा है.
BS-VI में शिफ्टिंग के लिए ऑटो कंपनियों का बड़ा निवेश
स्वच्छ फ्यूल बीएस-6 में स्विचिंग ऐसे वक्त में हो रही है जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस की चपेट है. देश में पिछले कुछ साल से विभिन्न ऑटो कंपनियां बीएस-6 ईंधन के लायक इंजन बनाने में जुटी हैं. कंपनियां इसमें बड़ा निवेश कर रही हैं . कुछ कंपनियों ने अब बीएस-4 उत्सर्जन मानक वाली गाड़ियों के दाम कम कर दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)