ADVERTISEMENTREMOVE AD

कच्चा तेल 30 डॉलर से नीचे लेकिन पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल महंगा 

सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के बजाय एक्साइज ड्यूटी में और इजाफे की तैयारी कर रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं. कोरोनावायरस की वजह से दुनिया के कई हिस्सों में लॉकडाउन ने इसकी कीमतें और कमजोर कर दी हैं.इस वजह से क्रूड के दाम 30 डॉलर प्रति बैरल नीचे आ गए हैं. इसके बावजूद भारत में आम कंज्यूमर को महंगा पेट्रोल-डीजल ही खरीदना पड़ रहा है. शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कमी नहीं गई है. बाजार मूल्य से जुड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत रोजाना अपडेट होती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोनावायरस की वजह से अकेले मार्च के महीने में 11 फीसदी तक मांग घट चुकी है. लेकिन सस्ते क्रूड के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.59 रुपये ही बने हुए हैं. पांचवें दिन यानी शनिवार को भी दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ.

शनिवार को पेट्रोल की कीमतें (प्रति लीटर)

  • दिल्ली- 69.59 रुपये
  • मुंबई- 75.30 रुपये
  • कोलकाता - 72.29 रुपये
  • चेन्नई - 72.28 रुपये
0

शनिवार को डीजल की कीमतें (प्रति लीटर)

  • दिल्ली- 62.29 रुपये
  • मुंबई - 65.21 रुपये
  • कोलकाता – 64.62 रुपये
  • चेन्नई – 65.71 रुपये
ADVERTISEMENTREMOVE AD

और दो रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ा सकती है सरकार

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रूड की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद सरकार पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में और दो रुपये का इजाफा कर सकती है. पहले सरकार तीन रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है. इससे सरकार को 30 हजार करोड़ रुपये मिले हैं.

दरअसल सस्ते कच्चे तेल की कीमतें घटने बावजूद सरकार अगर पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं घटा रही है तो इसकी वजह यह है उसके खजाने में पैसा काम है. विनिवेश के जरिये जो पैसा खजाने में लाने की उम्मीद बन रही थी वह पूरी नहीं हुई है. कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से इस कार्यक्रम को झटका लगा है. सरकार के टैक्स कलेक्शन में भी कुछ कमी होने की आशंका है. इसलिए भी पेट्रोल-डीजल पर दाम नहीं घटा रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×