ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री ने दिया भरोसा,अरामको हमले का भारत की तेल सप्लाई पर असर नहीं

सऊदी अरब की ऑयल कंपनी पर ड्रोन हमले के बाद प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और कंपनी का प्रोडक्शन 5 परसेंट कम हो गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सऊदी अरामको के संयंत्रों पर ड्रोन हमले के बाद कच्चे तेल की सप्लाई को लेकर चिंता बढ़ गई है. सोमवार को इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमतें 20 फीसदी बढ़ गईं. भारत तेल आयात करने वाला दुनिया का तीसरा बड़ा देश है. लिहाजा अपनी तेल सप्लाई को प्रभावित होने से बचाने के लिए इसने तैयारियां शुरू कर दी है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सऊदी अरब के तेल उत्पादन संयंत्रों पर हुए हमलों के बावजूद भारत को होने वाली तेल की सप्लाई पर असर नहीं पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार अरामको के टॉप अधिकारियों के संपर्क में : धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सऊदी अरामको के तेल सयंत्र केंद्रों पर हमलों के बाद, वहां के टॉप अधिकारियों से संपर्क किया गया है. रियाद में भारतीय राजदूत ने भारत को लगातार तेल की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए अरामको के सीनियर मैनेजमेंट से संपर्क किया है. पेट्रोलियम मंत्री ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा

हमने अपनी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के साथ सितंबर के महीने के लिए कच्चे तेल की आपूर्ति की समीक्षा की है. हमें विश्वास भारत को सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं होगी. हम मौजूदा हालात पर निगाह बनाए हुए हैं. 

सऊदी अरब की ऑयल कंपनी पर ड्रोन हमले के बाद प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और कंपनी का प्रोडक्शन 5 परसेंट कम हो गया है. इसके चलते ग्लोबल ऑयल प्राइस में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. सऊदी अरब की ऑयल कंपनी अरामको पर ड्रोन से हमला हुआ था, अमेरिका ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में ब्रैंट की कीमतों में 12 डॉलर प्रति बैरल की तेजी देखने को मिली है. ये इंट्रा डे में 1988 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है.

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑयल इंपोर्टर है इसलिए ये भारत के लिए अहम खबर है. भारत की सरकार खाड़ी के देशों में हो रही हलचलों को करीब से देख रही है. सऊदी अरब दुनिया भर में सप्लाई होने वाले तेल का 10 परसेंट हिस्सा एक्सपोर्ट करता है और साथ ही भारत के लिए क्रू़ड और कुकिंग गैस के लिए दूसरा बड़ा इंपोर्टर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×