ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंफोसिस के CFO रंगनाथ ने दिया इस्तीफा, 18 साल का सफर खत्म

नए मौके की तलाश के लिए इंफोसिस को कहा अलविदा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) एम डी रंगनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के लिए इसे झटके के रूप में देखा जा रहा है. इंफोसिस ने शनिवार को एक बयान में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने रंगनाथ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वह अपने पद पर 16 नवंबर तक बने रहेंगे. निदेशक मंडल नए सीएफओ की तलाश करेगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए मौके की तलाश के लिए इंफोसिस को कहा अलविदा

बताया जा रहा है कि रंगनाथ ने नए क्षेत्रों में अवसरों की तलाश के लिए इस्तीफा दिया है. रंगनाथ ने कहा कि उन्होंने 10.9 अरब डॉलर मूल्य वाली वैश्विक कंपनी में 18 सालों से ज्यादा समय तक काम किया है और पिछले तीन सालों से वह कंपनी में सीएफओ के महत्वपूर्ण पद पर थे.

इंफोसिस के को-फाउंडर और निदेशक मंडल के अध्यक्ष नंदन नीलेकणी ने कहा कि रंगनाथन ने कंपनी के विकास और सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 
0

‘रंगनाथन का बेहतरीन योगदान’

नीलेकणी ने कहा, "अपने 18 साल के लंबे करियर में मैंने रंगनान को नेतृत्व की भूमिका में देखा, उन्होंने विशेष योग्यता के साथ परिणाम दिए. उनके सीएफओ के कार्यकाल के दौरान कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया."

कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सलिल पारेख ने कहा कि वह पिछली कुछ तिमाहियों से कंपनी की रणनीतिक दिशा को लेकर रंगनाथ के साथ मिलकर काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- इंदिरा नूयी छोड़ेंगी Pepsico के CEO का पद, 12 सालों तक रहीं बॉस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×