ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-फिलिस्तीन जंग से बिगड़ा बाजार का मिजाज, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का नुकसान

Israel Palestine war: एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 4% से अधिक बढ़ गईं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इजरायल और फिलीस्तीन ग्रुप हमास के संघर्ष में करीब 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है. वहीं, दोनों पक्षों के बीच जारी युद्ध से भू-राजनीतिक तनाव फिर से बढ़ गया, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी देखने को मिला. इजरायल और हमास के जारी हमले के कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं. जिससे वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध ने निवेशकों को डरा दिया है. मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी 50 और सेंसेक्स 9 अक्टूबर को सुबह में लगभग एक प्रतिशत गिर गए. 19,653.50 पर निफ्टी बंद हुआ था, जो 19,539.45 पर निफ्टी खुला. 0.90 प्रतिशत गिरकर दिन के निचले स्तर 19,480.50 पर आ गया.

बीएसई पर कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के लगभग 320 लाख करोड़ से घटकर लगभग 316 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ का नुकसान हुआ.

वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो सेंसेक्स 65,995.63 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 65,560.07 पर खुला और 9 अक्टूबर के अब तक के कारोबार में 0.85 प्रतिशत गिरकर दिन के निचले स्तर 65,434.61 पर आ गया. हालांकि, बाद में बाजार थोड़ा संभला और सुबह 9:50 बजे के आसपास सेंसेक्स 0.42 फीसदी गिरकर 65,719 पर था, जबकि निफ्टी 50 0.39 फीसदी गिरकर 19,576 पर था.

बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स, जो शुरुआती सौदों में क्रमशः लगभग 1.5 प्रतिशत और 2 प्रतिशत गिरे, ने भी नुकसान को कम किया. गिफ्ट भी लाल निशान पर रहा. यह 19,640 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ी

एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 4% से अधिक बढ़ गईं क्योंकि इजरायल और हमास के बीच युद्ध ने पूरे मध्य पूर्व में राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ा दी है. ब्रेंट क्रूड वायदा 88 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंचा, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड वायदा 86.50 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था.
0

सोने में निवेश की मांग बढ़ी

इसके अलावा, सोने की कीमतें भी बढ़ीं और लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 1,862 डॉलर के स्तर पर पहुंची. मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षित निवेश संपत्ति के रूप में सोने की मांग में वृद्धि देखी गई. एशियाई कारोबार में कीमती धातु में 1.2% तक की बढ़ोतरी हुई.

बीते दिन कैसा रहा बाजार

7 और 8 अक्टूबर को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहे. 6 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखने को मिली थी.

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 364.06 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 65,995.63 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी Nifty में भी 105.70 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×