ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेफ बेजोस से छिना दुनिया के सबसे अमीर का ताज, बिल गेट्स टॉप पर 

तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद बेजोस की संपत्ति करीब 7 बिलियन डॉलर से कम हो गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के सिर से अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छिन चुका है. बेजोस को पीछे छोड़ कर बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर हैं. फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद बेजोस की संपत्ति करीब 7 बिलियन डॉलर से कम हो गई. बेजोस की कुल संपत्ति घटकर अब 103.90 बिलियन डॉलर हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

105.70 बिलियन डॉलर की गेट्स की संपत्ति

बिल गेट्स की कुल संपत्ति 105.70 बिलियन डॉलर है.बता दें. 2018 से पहले बिल गेट्स लगातार 24 सालों तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे थे. उस साल जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 160 बिलियन डॉलर हो गई और वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए.फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक,अमेजन की नेट इनकम में तीसरी तिमाही में 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 2017 के बाद यह पहली तिमाही है जब कंपनी को नुकसान हुआ है.

अमेजन डॉट इन ने पांच जून, 2013 को भारत में शुरुआत की थी.इस वक्त भारत के ई-कॉमर्स का 30 फीसद बाजार अमेजन के पास है और यह देश में शॉपिंग के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सबसे बड़ी साइट है. ई-कॉमर्स बाजार में खुद को स्थापित करने के बाद अमेजन ने भारत में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. भारतीय बाजार में अमेजन बेहद आक्रामक मार्केटिंग कर रही है.

1987 में फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुए थे बिल गेट्स

बिल गेट्स पहली बार 1.25 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 1987 में फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे. एक साल बाद 1998 में टॉप-400 (अमेरीकियों) की लिस्ट में पहली बार जेफ बेजोस ने जगह बनाई. इसी साल अप्रैल महीने में जेफ बेजोस का दुनिया का सबसे महंगा, करीब 36 बिलियन डॉलर का तलाक हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×