ADVERTISEMENTREMOVE AD

एप्पल वॉच को लेकर जियो और एयरटेल के बीच नई जंग शुरू

एप्पल वॉच-3 सेवाओं के लिए एयरटेल को भारत में सर्वर लगाना जरूरी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल के खिलाफ टेलीकॉम डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई है. जियो ने आरोप लगाया है कि एयरटेल एप्पल वॉच-3 पर ई सिम सेवाओं की पेशकश कर रही है जो लाइसेंस नियमों का उल्लंघन है. जियो ने इस सेवा को तुरंत बंद करने की मांग की है.

जियो ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट से कहा, ‘‘एयरटेल का एप्पल वॉच-3 सेवा की पेशकश करना यूनिफाइड लाइसेंस नियमों का उल्लंघन है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो और एयरटेल दोनों 11 मई से अपने बिक्री चैनलों के माध्यम से एप्पल वॉच सीरीज 3 की पेशकश कर रही हैं. इसके जरिए एप्पल वॉच और आईफोन के ग्राहक एक ही नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्राहक ई सिम के जरिए आईफोन और एप्पल वॉच दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं.

ई-सिम को आईफोन के सिम के साथ वायरलेस के जरिए संयुक्त कर दिया जाता है. ई-सिम के परिचयस्थल के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले नोड में नेटवर्क और प्रयोगकर्ता की जानकारी शामिल होती है. इसमें आपरेटर की पहचान, सिम की जानकारी, पिन, सिम की फाइलों को दूर बैठकर कंट्रोल करने की व्यवस्था भी शामिल होती है.

एप्पल वॉच-3 सेवाओं के लिए भारत में सर्वर लगाना जरूरी

11 मई को लिखे गए लेटर में जियो ने आरोप लगाया कि एयरटेल ने इस मामले में ई-सिम के प्रावधान के लिए नोड भारत के अंदर स्थापित नहीं किए हैं. कंपनी का कहना है कि एयरटेल के एप्पल वॉच-3 सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जा रहे जरूरी सर्वर विदेश में लगाए हैं, जो लाइसेंस की शर्तों का खुला उल्लंघन है. यूनिफाइड लाइसेंस के अनुसार कोई भी टेलीकॉम कंपनी अपने सर्वर देश के बाहर नहीं लगा सकती.

0

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी का कहना है एयरटेल को वैध तरीके से रोक या निगरानी का काम नहीं किया है. एयरटेल का सेवा शुरू करने से पहले इस तरह के जरूरी काम पूरे नहीं करना नेशनल स्कियोरिटी हितों से समझौता है.

जियो ने यह भी आरोप लगाया है कि एयरटेल ने नेटवर्क के एक महत्वपूर्ण हिस्से को देश से बाहर लगाने का काम जानबूझकर किया है.

ये भी पढ़ें- कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए जियो-एयरटेल करेंगे 74000 करोड़ का निवेश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×