ADVERTISEMENTREMOVE AD

एपल 12 सितंबर को 3 नए आईफोन सामने लाएगी

नए मॉडल्स के इंटरनल फीचर्स, स्क्रीन साइज और कीमत में बदलाव किए गए हैं. 

Updated
गैजेट
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

iPhone के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. तमाम अटकलों के बीच आखिरकार एपल ने खुलासा कर दिया है कि 12 सितंबर को कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन करने जा रही है. अमेरिका में कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में एपल के सीईओ टिम कुक आईफोन के नए मॉडल्स को दुनिया के सामने पेश करेंगे.

ये नए मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone X के ही एडवांस वर्जन होंगे, जिनके इंटरनल फीचर्स, स्क्रीन साइज और कीमत में बदलाव किए जा रहे हैं. इसके अलावा कंपनी अपने हैंडसेट्स में अगले साल के लिए और ज्यादा अहम बदलावों की योजना बना रही है.

खबर है कि इस इवेंट में एपल अपने iPad, MacBook और Apple Watch जैसे प्रोडक्ट्स के नए मॉडल्स भी लॉन्च कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2016 की शुरुआत में एपल ने '1 अरब एक्टिव डिवाइस' की शानदार कामयाबी हासिल की थी. इस साल की शुरुआत में ये आंकड़ा बढ़कर 1.3 अरब तक पहुंच गया. अगले महीने लॉन्च होने वाले इन तीन नए आईफोन से कंपनी के पास आने वाले वक्त में अपने इस कारोबारी आंकड़े को ज्यादा मजबूत करने का अच्छा मौका है.

ये भी पढ़ें - Google लोकेशन ट्रैकिंग: Android के मुकाबले iPhone ज्यादा सुरक्षित?

iPhone के नए मॉडल्स में ये होंगी खासियत

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक D33 और D32 के कोड नाम वाले दो नए मॉडल्स मौजूदा आईफोन X के अपग्रेड वर्जन होंगे. D33 हाई एंड फोन में 6.5 इंच का डायगॉनल डिस्प्ले होगा, यानी ये अब तक का सबसे बड़ा आईफोन होगा. इसमें पहले की तरह ही ग्लास बैक और स्टेनलेस स्टील वाले किनारों के साथ डुअल रियर कैमरा का फीचर बना रहेगा.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो बड़ा बदलाव ये होगा कि इसमें मेल और कैलेंडर जैसे अलग-अलग ऐप्स को साइड-बाई-साइड यानी एक साथ देखने की सुविधा होगी. साथ ही ये एपल का ऐसा दूसरा फोन होगा, जिसमें OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा.

D32 में भी D33 की तरह ही सभी फीचर्स होंगे, लेकिन इसका डिस्प्ले 5.8 इंच की OLED स्क्रीन होगी. साथ ही इसके प्रोसेसिंग स्पीड और कैमरा में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
नए मॉडल्स के इंटरनल फीचर्स, स्क्रीन साइज और कीमत में बदलाव किए गए हैं. 
D33 और D32 के कोड नाम वाले दो नए मॉडल्स मौजूदा आईफोन X के अपग्रेड वर्जन होंगे.
(प्रतीकात्मक तस्वीर- Reuters)

वहीं N84 कोड नाम वाले तीसरे मॉडल को आईफोन 8 को रिप्लेस करने के लिए तैयार किया गया है. इसकी कीमत थोड़ी कम होगी. हालांकि दिखने में यह यह आईफोन X की तरह ही होगा, लेकिन इसमें 6.1 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी. साथ ही यह कई कलर्स में उपलब्ध होंगे. आईफोन X के स्टेनलेस स्टील केस से अलग इसमें एल्यूमिनियम के किनारे लगे होंगे. फोन की कीमत को कम रखने के लिए इसके डिस्प्ले में OLED पैनल की बजाय LCD स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा.

कितनी होगी कीमत?

उम्मीद की जा रही है कि 6.1 इंच की स्क्रीन वाले किफायती आईफोन की कीमत 700 डॉलर यानी करीब 49,000 रुपये हो सकती है. जबकि ओएलडीडी स्क्रीन के साथ 5.8 इंच और 6.5 इंच वाले मॉडल की कीमत क्रमशः 800 डॉलर (करीब 56,000 रुपये) और 900 डॉलर (करीब 63,000 रुपये) के बीच हो सकती है.

भारतीय खरीदारों के लिए ये कीमत 65,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये या उससे ज्यादा तक हो सकती है.

0

ये प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं लॉन्च

iPad

बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग इवेंट में एपल के iPad Pro के दो नए मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें आईफोन X की तरह ही फेस आईडी फीचर मिल सकता है.

नए मॉडल्स के इंटरनल फीचर्स, स्क्रीन साइज और कीमत में बदलाव किए गए हैं. 
आईपैड के नए मॉडल लॉन्च के दौरान एपल के CEO टिम कुक
(फाइल फोटो: Reuters)

MacBook Air

इस इवेंट में एपल अपने लैपटौप ब्रांड मैकबुक में मैकबुक एयर के नए मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है, जिसमें स्टोरेज और लेटेस्ट प्रोसेसर के फीचर मिलेंगे. इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया जा सकता है.

नए मॉडल्स के इंटरनल फीचर्स, स्क्रीन साइज और कीमत में बदलाव किए गए हैं. 
मैकबुक एयर
(फाइल फोटो: Reuters)

Apple Watch

अभी तक एपल अपने स्मार्ट वॉच में 3 सीरीज के प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है. माना जा रहा है कि इस बार एपल वॉच 4 की सीरीज भी लॉन्च हो सकती है. इसमें नए डिजाइन और बड़े डिस्प्ले की उम्मीद की जा रही है.

नए मॉडल्स के इंटरनल फीचर्स, स्क्रीन साइज और कीमत में बदलाव किए गए हैं. 
अब तक एपल वॉच में 3 सीरीज के प्रोडक्ट लॉन्च हो चुके हैं.
(फाइल फोटो: Reuters)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×