ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘नोटबंदी से पहले के स्तर पर कैश फ्लो, कर्नाटक चुनाव बड़ी वजह’

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव और लेनदेन में तेजी के बीच अर्थव्यवस्था में कैश का चलन एक बार फिर से तेजी से बढ़ा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव और लेनदेन में तेजी के बीच अर्थव्यवस्था में कैश का चलन एक बार फिर से तेजी से बढ़ा है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय अर्थव्यवस्था में नकदी का प्रवाह नोटबंदी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है. जापानी ब्रोकरेज नोमूरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नकदी की मांग बढ़ने की प्रमुख वजह लेनदेन में तेजी और आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव है.

ब्रोकरेज कंपनी ने निराशा जताते हुए कहा कि उसे उम्मीद थी कि अर्थव्यवस्था को सकल घरेलू उत्पाद के 12 फीसदी के बराबर नकदी की कभी जरूरत नहीं होगी, जो स्थिति नोटबंदी से पहले थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि नकदी की जमाखोरी कम होने और डिजिटल भुगतान बढ़ने से अर्थव्यवस्था में नकदी घटाने में मदद मिलेगी, लेकिन मौजूदा में जो रुख दिख रहा है उससे ऐसी उम्मीदें पूरी होती नहीं दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़े बताते हैं कि इस साल फरवरी के आखिरी दिनों में सर्कुलेशन में उतना ही कैश है, जितना नोटबंदी से पहले नवंबर, 2016 में था. रिजर्व बैंक के मुताबिक, 23 फरवरी 2018 को अर्थव्यवस्था में करेंसी का कुल सर्कुलेशन 17.82 लाख करोड़ है, नवंबर 2016 में ये आंकड़ा 17.97 लाख करोड़ था. अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि करेंसी में इस उछाल का कारण राजनीतिक पार्टियों की तरफ से कैश की जमाखोरी हो सकती है.

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक हालिया रिपोर्ट में रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि नोटबंदी से ठीक पहले जितना कैश था, उससे ज्यादा कैश सर्कुलेशन में आ चुका है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अर्थव्यवस्था में 9 मार्च 2018 तक करेंसी का कुल सर्कुलेशन 18.13 लाख करोड़ पहुंच गया है, जबकि नोटबंदी के ठीक पहले यानी 8 नवंबर 2016 से पहले ये आंकड़ा 17.97 लाख करोड़ था. नोटबंदी के वक्त 15.44 लाख करोड़ कीमत के नोटों को बैन कर दिया गया था.

कैश फ्लो फिर से तेज हुआ है

ये कहा जा सकता है कि कैश का प्रवाह एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौट आई है. रिपोर्ट कहती है कि अप्रैल में चलन में कैश जीडीपी के 11.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो नोटबंदी से पहले का स्तर है. उस समय नकदी जीडीपी का 11.5 से 12 प्रतिशत थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में अर्थव्यवस्था में कैश डालने की वजह से इसमें इजाफा हुआ. मौजूदा समय में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वजह से कैश का फ्लो बढ़ रहा है.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 मई को होना है. ये रिपोर्ट ऐसे समय आई है जबकि कुछ दिन पहले नकदी संकट के हालात पैदा हो गए थे. जिसकी वजह से कई मूल्य के नोटों की छपाई पांच गुना बढ़ाई गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×