ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संकट:  30,000 से कम सैलरी वालों को डबल वेतन देगी रिलायंस 

रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के मिलकर एक 100 बेड के अस्पताल का इंतजाम किया है, जहां सिर्फ COVID-19 मरीजों का इलाज होगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के बीच कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को राहत पहुंचाने में लगी हैं. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया है कंपनी के जिन कर्मचारियों की सैलरी 30 हजार रुपये से के कम है उन्हें यह पैसा महीने में दो बार में दिया जाएगा. इससे कर्मचारियों के पास कैश फ्लो बना रहेगा और वे अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरजेंसी में कैश फ्लो बना रहे इसलिए दो बार में मिलेगा वेतन

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कैश फ्लो बनाए रखने और कर्मचारियों को वित्तीय बोझ से बचाने के लिए कंपनी ने उनकी सैलरी दो हिस्सों में देने का फैसला किया है. ऐसे में किसी इमरजेंसी के वक्त कर्मचारियों के पास पैसा रहेगा.

रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिलकर एक 100 बेड के अस्पताल का इंतजाम किया है. यहां सिर्फ COVID-19 के मरीजों का इलाज होगा. कंपनी ने यह भी कहा है लॉकडाउन की वजह से काम पर न जा पाने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले और अस्थायी कर्मचारियों की सैलरी भी जारी रखी जाएगी.

कोरोनावायरस की भयावहता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिनों के लिए ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया भर में लगभग सवा चार लोग संक्रमित

अब तक देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के 562 मामले आ चुके हैं. नौ लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आए हैं. दुनिया भर 4,22,989 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. मौतों का आंकड़ा 18915 तक पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. अब इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोरोनावायरस अब सबसे ज्यादा अमेरिका के लिए मुश्किल पैदा करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×