ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mutual Fund पर भी इनसाइडर ट्रेडिंग के नियम हो सकते हैं लागू-रिपोर्ट

SEBI इस प्रस्ताव के जरिए म्यूचुअल फंड्स से जुड़ी संवेदनशील जानकारियों का दुरुपयोग होने से रोकना चाहती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities Exchange Board of India) ने शुक्रवार 8 जुलाई को एक नया प्रपोजल पेश किया. इसके अनुसार म्यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) पर भी अब इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) को लेकर लगने वाले नियम लागू होंगे.

सेबी इस प्रस्ताव के जरिए म्यूचुअल फंड्स से जुड़ी संवेदनशील जानकारियों का दुरुपयोग होने से रोकना चाहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रस्ताव का मतलब साफ है कि अगर कोई म्यूचुअल फंड्ज से जुड़ी संवेदनशील जानकारी या ऐसी जानकारी जो प्राइस सेंसेटिव हो या वो जानकारी के बाहर आने से नेट एसेट वैल्यू (NAV) प्रभावित होती है, तो वह म्यूचुअल फंड यूनिट्स को नहीं बेचा जा सकेगा.

सेबी ने बताया कि, एक म्यूचुअल फंड के रजिस्ट्रार एंड ट्रांस्फर एजेंट (RTA) ने एक स्कीम से अपनी सभी यूनिट को रिडीम कर लिया था क्योंकि उसके पास प्राइस सेंसेटिव जानकारी थी, जो स्कीम के यूनिट होल्डर्स को सार्वजनिक नहीं की गई थी.

ऐसे ही सेबी ने यह भी पाया कि एक म्यूचुअल फंड से जुड़े कुछ अहम कर्मचारियों ने स्कीम से अपनी सभी यूनिट्स को ऐसे वक्त में रिडीम किया जब उनके पास प्राइस सेंसेटिव जानकारी थी जबकि वो जानकारी सार्वजनिक की ही नहीं गई थी.

इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए सेबी ने शेयरों पर लगने वाले इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों को म्यूचुअल फंड्स पर भी लागू करने के लिए कहा है, लेकिन साथ ही सेबी ने कहा कि इस विचार का गहनता से मंथन होना चाहिए ताकि जब ये नियम म्यूचुअल फंड्स पर लागू हो तो कोई अनापेक्षित जटिलताएं इसमें सामने न आएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×