ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर 10,000 रुपये निवेश के लिए हैं,तो आप में करोड़पति बनने का दम है

इन दो तरीकों से आपका भविष्य सुरक्षित हो सकता है और आप करोड़पति बन सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ज्यादातर लोग ज्यादा पैसे का निवेश कर लंबे-चौड़े फायनेंशियल टार्गेट को पाने की शुरूआत करते हैं. लेकिन यहां हम आपको कुछ म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी देंगे. इनसे आप 25 सालों में बेहद कम निवेश कर आप एक करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं.

म्यूचुअल फंड को लेकर हमने क्लियरफंड के सीईओ कुणाल बजाज से बात की. कुणाल बजाज के मुताबिक, इंवेस्टर को लगातार निवेश करना जरूरी है. कई तरह के म्यूचुअल फंड में लोगों को 10 साल के दौरान 7 से 17 फीसदी रिटर्न मिला है.

यहां हम आपको 'फिक्सड टाइम' और 'फिक्सड एमाउंट' की दो ऐसी तरकीबें बताएंगे, जिनके जरिए आप एक करोड़ का टार्गेट आसानी से पा सकते हैं.

फिक्सड टाइम एप्रोच

मान लीजिए कोई इंवेस्टर 10,15 या 20 साल में 7,10 या 13 फीसदी ग्रोथ रेट के साथ एक करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहता है.

बजाज के मुताबिक, एक करो़ड़ के टार्गेट के लिए तीन चीजें अहम हैं. पहला आप शुरूआत कितने पैसे से कर रहे हैं, दूसरा ब्याज और तीसरा वक्त. इस चार्ट के जरिए आप समझ सकते हैं कि कैसे तीनों चीजों में अलग-अलग तरह से कोई भी एक करोड़ का टार्गेट पूरा कर सकता है.

म्यूचुअल फंड के लिए फिक्सड अमाउंट एप्रोच

मान लीजिए एक आदमी हर महीने 5 हजार रुपये म्यूचुअल फंड में लगाता है. अगर उसे 13 फीसदी रिटर्न रेट मिलता है तो 25 साल में वो एक करोड़ का टार्गेट पा सकता है.

वहीं महीने के दस हजार रुपये इंवेस्ट करने वाले करने वाला 20 साल में ये टार्गेट पूरा कर सकता है. यहां जानिए अलग-अलग अमाउंट के जरिए आप कितने साल में एक करोड़ का टार्गेट पा सकते हैं.

पढ़ें ये भी: म्यूचुअल फंड स्कीम चुनने के पहले क्या देखें?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह है बजाज की फिक्सड इंवेस्टमेंट स्ट्रेटजी

हर महीने 10 हजार रुपये इंवेस्ट करिए. इसमें से 5000 रुपये लार्ज कैप्स (बड़ी कंपनियों में निवेश), 2000 हजार रुपये मिड कैप्स और 3000 रुपये शॉर्ट ड्यूरेशन डेब्ट फंड में इंवेस्ट करना चाहिए.

बजाज की तीन पसंदीदा कंपनियां

ICICI प्रूडेंशियल फोकस्ड ब्लूचिप इक्विटी फंड

IDFC कोर इक्विटी फंड

L&T मिडकैप फंड

म्यूचुअल फंड के लिए फिक्सड टाइम एप्रोच

दस साल में एक करोड़ का टार्गेट पाने के लिए:

हर साल 50 हजार इंवेस्ट करिए

इंवेस्टमेंट को तीन कैटेगरी में बांटिए- बैलेंस्ड एडवानटेज (10 हजार रुपये), हाइब्रिड इक्विटी (30 हजार रुपये) और मल्टी कैप (10 हजार रुपये)

एक्सपर्ट की पसंदीदा कंपनियां

ICIC प्रूडेनशियल बैलेंस्ड एडवानटेज फंड

रिलायंस इक्विटी हायब्रिड फंड

HDFC हायब्रिड इक्विटी फंड

मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप 35 फंड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×