ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लैक मनी के खिलाफ सरकार की जंग के बीच टैक्स पेयर्स की तादाद बढ़ी

इस साल टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 95 लाख तक बढ़ी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोटबंदी के बाद इस साल इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 95 लाख तक बढ़ी है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक ये आंकड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में पेश किए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम के सामने प्रेजेंटेशन देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद करीब 95 लाख नए करदाताओं की वृद्धि हुई है. 
0

सरकार ये कोशिश करती रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स के दायरे में आएं और रिटर्न फाइल करें, क्योंकि देश की 1% आबादी ही इनकम टैक्स का भुगतान करती है.

वित्त वर्ष 2016 में 5.28 करोड़ रिटर्न फाइल किए गए थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22% ज्यादा है. कुछ रिटर्न पेपर मोड में भी दर्ज किए गए.

नवंबर में नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर काले धन के खिलाफ मुहिम चलाई थी. 18 लाख ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई थी, जिन्होंने 1000 और 500 के पुराने नोट जमा किए थे, इनकी आय उनके प्रोफाइल से मेल नहीं खाते.

आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान ऐसे लोगों की भी डिटेल निकाली थी, जिन्होंने महंगी चीजों की खरीदारी की थी. इन लोगों ने आय होने के बावजूद रिटर्न फाइल नहीं किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×