ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में फैला कोरानावायरस, Sensex-Nifty धड़ाम,ट्रेडिंग रुकी

रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट पर फिर कोरोनावायरस का कहर टूट पड़ा. बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. हाल ऐसा कि सेंसेक्स लोअर सर्किट में पहुंच गया और ट्रेडिंग 45 मिनट के लिए रोकनी पड़ गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर में कोरोनावायरस और लॉकडाउन का असर बाजार पर बुरी तरह पड़ा है. सुबह 9.15 मिनट पर जब भारतीय शेयर बाजार खुला, तब सेंसेक्स में 8 फीसदी मतलब करीब 2500 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई और थोड़ी ही देर में यह गिरावट 2900 प्वाइंट पर पहुंच गई. वहीं निफ्टी 9 फीसदी टूट गया. निफ्टी सुबह 10 बजे 842 प्वाइंट टूटकर 7,903 के स्तर पर पहुंच गया. जिसके बाद बाजार में लोअर सर्किट लग गया.

बता दें कि शेयर बाजार में 10 फीसदी या उससे ज्यादा की गिरावट आती है, तो उसमें लोअर सर्किट लग जाता है और ट्रेडिंग कुछ देर के ल‍िए रोक दी जाती है. इससे पहले 13 मार्च को भी बाजार में लोअर सर्किट लगा था और ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी.

निफ्टी में 3 साल की सबसे ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसी गिरावट फरवरी 2017 में देखने को मिली थी. वहीं सेंसेक्स भी 3 साल के निचले स्तर पर लूढ़क गया है.

रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर

रुपये ने गिरावट की आज सारी रिकॉर्ड तोड़ दी है. सोमवार को रुपये की शुरुआत भारी कमजोरी के साथ हुई, जिसके चलते रुपया निचले रिकॉर्ड स्तर पर रुपया पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 44 पैसे की कमजोरी के साथ 75.68 के स्तर पर खुला है.  वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.24 के स्तर पर बंद हुआ था.

बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए आज से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. ट्रेन, बस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मेट्रो जैसी तमाम सुविधाएं बंद हैं. जिसका असर बाजार पर साफ देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- पीएम की लोगों से अपील, लॉकडाउन को गंभीरता से लें, खुद को बचाएं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×