ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम की लोगों से अपील, लॉकडाउन को गंभीरता से लें, खुद को बचाएं

कोरोनायावरस के चलते देश के कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है,

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनायावरस के चलते देश के कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन कुछ लोग हैं जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिसको लेकर पीएम ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें और अपनी सेहत का खुद ख्याल रखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है-

लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.

इससे पहले 22 मार्च को पीएम मोदी के अपील पर पूरे देश के लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए सुबह 7 से शाम 9 बजे तक खुद को घरों में कैद रखा था. हालांकि कुछ लोग सड़कों पर भी जश्न मनाते नजर आए. हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई शहरों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है.

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने इसका ऐलान किया है. ये लॉकडाउन आज यानी सोमवार सुबह छह बजे से शुरू हो गया है. हालांकि इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही सुविधा मिलेगी. इस दौरान सभी बाजार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मार्केट सब बंद रहेंगे.

बता दें कि कोरोनावायरस की रोकथाम को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है, तो कई राज्यों ने जनता कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य सरकारों को सिर्फ 75 जिलों में ही जरूरी सेवाओं को जारी रखने का आदेश दिया है. ये वो जिले हैं, जहां कोरोनावायरस के मामले सामने आए या इससे लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज से लॉकडाउन,जानिए क्या सेवाएं रहेंगी बंद और क्या जारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×