ADVERTISEMENTREMOVE AD

पी चिदंबरम बोले- ब्याज दरों को घटाना, मुश्किल दौर में गलत फैसला 

30 जून तक के लिए पुरानी ब्याज दरें बहाल करनी चाहिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने के फैसले पर सरकार की आलोचना की है. चिदंबरम ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार को 30 जून तक के लिए पुरानी ब्याज दरें बहाल करनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘पीपीएफ और लघु बचत पर ब्याज दर कम करना तकनीकी रूप से सही हो सकता है, लेकिन ऐसा करने का यह गलत समय है.’

चिदंबरम ने कहा, ‘इस बहुत ही मुश्किल घड़ी और आय को लेकर अनिश्चितता के दौर में लोग अपनी बचत पर ब्याज से होने वाली आय पर निर्भर होते हैं. सरकार को इस निर्णय पर तत्काल पुनर्विचार करना चाहिए और पहले की ब्याज दर को 30 जून तक बहाल करना चाहिए.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘ मेरे विचार में, हमें अब विकास की चिंता नहीं करनी चाहिए. किसी भी कीमत पर फोकस लोगों के जीवन को बचाने पर होना चाहिए.’

ये भी पढ़ें- COVID-19: भारत में अब तक 1637 कंफर्म केस, 38 की मौत

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत मिलेगा ब्याज

सरकार ने मंगलवार को पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 2020-21 की पहली तिमाही के लिये 1.4 प्रतिशत तक घटा दीं.

वित्त मंत्री ने एक अधिसूचना में कहा, विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के लिये संशोधित किया गया है. सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज 2020-21 की पहली तिमाही के लिये 7.6 प्रतिशत होगा जो अबतक 8.4 प्रतिशत था. हालांकि बचत खाते पर ब्याज को 4 प्रतिशत ही रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीपीएफ और एनएससी पर ब्याज दरों में 0.8 प्रतिशत और 1.1 प्रतिशत की कटौती की गयी है. इस कटौती के बाद 2020-21 की पहली तिमाही पीपीएफ पर ब्याज 7.1 प्रतिशत होगा जबकि एनएससी पर यह 6.8 प्रतिशत होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×