ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार से प्रियंका-अखिलेश के सवाल,इकनॉमी का क्यों है ये हाल

ऑटो सेक्टर से लेकर एफएमसीजी आइटमों की बिक्री में गिरावट ने विपक्षी दलों को सरकार पर हमले का मौका मुहैया कराया है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने आर्थिक सुस्ती पर मोदी सरकार को घेरा है. दोनों नेताओं ने ट्वीट कर मोदी सरकार की मौजूदा आर्थिक नीतियों पर सवाल किया है और पूछा है कि आखिर वह अर्थव्यवस्था के धीमेपन ओर बढ़ती बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कदम क्यों नहीं उठा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की ‘खामोशी’ पर सवाल

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ‘’ हर दिन मंदी की खबर और हर दिन बीजेपी सरकार की यह खामोशी दोनों बहुत खतरनाक है. इस सरकार के पास न हल है न देशवासियों को भरोसा दिलाने का बल है. सिर्फ बहानेबाजी, बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा.

0

अखिलेश ने पूछा,ऑटो सेक्टर में ये मंदी क्यों?

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ऑटो सेक्टर की मंदी का सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर गुड़गांव के नजदीक मानेसर में मारुति के प्लांट में प्रोडक्शन बंद होने पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा कि मानेसर में उत्पादन बंद होना अर्थव्यवस्था के डूबने का सूचक है. बीजेपी को लोगों को लड़ा कर राजनीति करना आता है. देश चलाना नहीं आता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल आर्थिक मोर्चे पर लगातार बुरी खबरों के साथ ही विपक्षी दलों ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ महीनों से इकनॉमी में मांग और निवेश की कमी बनी हुई और इसकी रफ्तार तेजी से घटने लगी है.

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट घट कर पांच फीसदी रह गया, जो साढ़े छह साल का न्यूनतम जीडीपी ग्रोथ रेट था. देश में ऑटो, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी सेक्टर में मांग में भारी गिरावट आई है. निजी वाहनों के साथ अब कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी तेज गिरावट दिख रही है. देश की प्रमुख ट्रक कंपनियों की बिक्री के उत्पादन में अगस्त महीने में तेज गिरावट दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×