ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI मॉनेटरी पॉलिसी: कितना सस्ता होगा लोन? थोड़ी देर में होगा फैसला

मंहगाई के दबाव और इकनॉमी की खराब हालत को देख कर यह देखने वाली बात होगी कि आरबीआई क्या फैसला करता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिजर्व बैंक गुरुवार ( 6 फरवरी 2020) को मॉनेटिरी पॉलिसी जारी करेगा. आम बजट पारित होने के बाद आरबीआई की यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा होगी. रिजर्व बैंक के पास इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ब्याज दरों में कटौती के फैसले का है. इकनॉमी में मांग बढ़ाने के लिए ब्याज दरों में कटौती की जरूरत है, जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है. देखना होगा कि आरबीआई क्या रुख अपनाता है. पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई में ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिजर्व बैंक ने इकनॉमी में डिमांड पैदा करने के लिए 2019 में लगातार ब्याज दरों में कटौती की थी. हालांकि पिछली समीक्षा में उसने कोई परिवर्तन नहीं किया था. कहा गया कि महंगाई बढ़ने की वजह से आरबीआई ने कदम रोक लिए थे. अक्टूबर में आरबीआई ने रेपो रेट में चौथाई फीसदी की कटौती की थी जिससे यह घट कर 5.15 पर पहुंच गया था. मार्च 2010 के बाद का यह सबसे कम रेट है.

महंगाई का दबाव

दरअसल आरबीआई पर महंगाई का काफी दबाव है. दिसंबर में प्याज और दूसरी सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी पर पहुंच गई. यह केंद्रीय बैंक के चार फीसदी के टारगेट (+2 या -2) से काफी ज्यादा है. हालांकि नई फसल आने के बाद खुदरा महंगाई दर में कमी आ सकती है. हो सकता है कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी इसे देखते हुए ब्याज दर में कटौती का फैसला करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकनॉमी खस्ता हाल

एचडीएफसी के अर्थशास्त्रियों की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बजट में की गई घोषणाएं महंगाई बढ़ाने वाली नहीं हैं. फिर भी रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेने से बच सकता है. जबकि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर के घटकर एक दशक के निचले स्तर पांच फीसदी पर आने का अनुमान है. ऐसे में डिमांड और कंजप्शन बढ़ाने के उपाय पर जोर देने की मांग उठ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×