ADVERTISEMENT

Reliance AGM 2022: Jio का लक्ष्य 2023 दिसंबर तक पूरे भारत में 5G कवरेज- अंबानी

RIL के CMD मुकेश अंबानी दोपहर 2 बजे शेयरधारकों को संबोधित करेंगे.

Updated
Reliance AGM 2022: Jio का लक्ष्य 2023 दिसंबर तक पूरे भारत में 5G कवरेज- अंबानी
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

रिलाइंस इस साल FMCG का कारोबार शुरू कर देगी. इसकी जानकारी एजीएम में ईशा अंबानी ने दी.

ADVERTISEMENT

रिलायंस के ऊर्जा व्यवसाय को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी संभालेंगे

रिलायंस के ऊर्जा व्यवसाय को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी संभालेंगे. इसकी घोषणा खुद मुकेश अंबानी ने की.

ADVERTISEMENT

रिलायंस रिटेल ने 2 लाख करोड़ का टर्नओवर हासिल किया

मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि रिलायंस रिटेल ने 2 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर और 12,000 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया है. आज रिलायंस रिटेल एशिया के टॉप-10 रिटेलर्स में शामिल है.

ADVERTISEMENT

इस साल FMCG कारोबार लॉन्च करेगा Reliance

रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि इस साल नया FMCG कारोबार लॉन्च किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल कारोबार में 75,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

मुकेश अंबानी का कहना है कि रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल कारोबार में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

ADVERTISEMENT

'2 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर'

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने 2 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर और 12,000 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया है. आज रिलायंस रिटेल एशिया के टॉप-10 रिटेलर्स में शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

Jio का लक्ष्य 2023 दिसंबर तक पूरे भारत में 5G कवरेज- मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में Jio 5G सर्विस देंगे.

ADVERTISEMENT

क्वालकॉम भारत के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है- क्वालकॉम सीईओ

क्वॉलकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन ने कहा कि, "जियो के साथ भारत जब आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, हम डिजिटल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ADVERTISEMENT

Jio और Qualcomm के बीच पार्टनरशिप का ऐलान

RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AGM की बैठक में Jio और क्वालकॉम के बीच पार्टनरशिप का ऐलान किया.

ADVERTISEMENT

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में भारत जल्द ही शीर्ष 10 देशों में शामिल हो सकता है- आकाश अंबानी

आकाश अंबानी ने कहा कि भारत जल्द ही फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में शीर्ष 10 देशों में शामिल हो सकता है, Jio 5G अल्ट्रा-हाई-स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड भी पेश करेगा.

ADVERTISEMENT

Jio 5G ब्रॉडबैंड का नाम होगा JioAirFibre- आकाश अंबानी

AGM में आकाश अंबानी ने कहा कि Jio 5G की एक और भी रोमांचक संभावना अल्ट्रा-हाई-स्पीड फिक्स्ड-ब्रॉडबैंड है. चूंकि आपको बिना किसी तार के हवा में फाइबर जैसी गति मिलती है, इसलिए हम इसे JioAirFiber कह रहे हैं. JioAirFiber के साथ, अपने घर या कार्यालय को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से तुरंत कनेक्ट करना वास्तव में आसान होगा.

ADVERTISEMENT

Jio 5G स्टैंडअलोन 5G तकनीक को अपनाएगा- आकाश अंबानी

AGM में आकाश अंबानी ने कहा कि JIO 5G स्टैंडअलोन 5G तकनीक, करियर एग्रीगेशन, स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन तकनीक अपनाएगा.

ADVERTISEMENT

दिवाली 2022 तक मिलेगी Jio 5G की सुविधा- मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि Reliance Jio ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट प्लान तैयार किया है. दिवाली 2022 तक हम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के मेट्रो शहरों सहित कई प्रमुख शहरों में Jio 5G लॉन्च करेंगे. दिसंबर 2023 तक, हम भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में Jio 5G वितरित करेंगे.

ADVERTISEMENT

Jio 5G 10 करोड़ घरों को जोड़ेगा- मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio 5G 10 करोड़ से अधिक घरों को "अद्वितीय डिजिटल अनुभवों और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस" से जोड़ेगा. "हम लाखों छोटे व्यापारियों और छोटे व्यवसायों को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे, उन्हें क्लाउड से दिए गए अत्याधुनिक, प्लग-एंड-प्ले समाधानों के साथ सशक्त बनाएंगे."

ADVERTISEMENT

मुकेश अंबानी ने की Jio 5G सेवाओं की घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने जियो 5जी सर्विसेज की घोषणा की. उन्होंने कहा कि, "Jio 5G सेवाएं सभी को, हर जगह और हर चीज को उच्चतम गुणवत्ता और सामर्थ्य के साथ जोड़ेगी. हम चीन और अमेरिका से भी आगे भारत को डेटा संचालित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

ADVERTISEMENT

रिलायंस भारत में सबसे बड़ा करदाता बना हुआ है- मुकेश अंबानी

FY'22 के दौरान, Reliance भारत में सबसे बड़ा करदाता बना रहा. विभिन्न प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के माध्यम से राष्ट्रीय राजकोष में रिलायंस का योगदान 38.8 प्रतिशत बढ़कर ₹1,88,012 करोड़ हो गया.

ADVERTISEMENT

रिलायंस का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़ा- मुकेश अंबानी

बैठक को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा हमारी कंपनी सालाना राजस्व में 100 अरब डॉलर को पार करने वाली भारत की पहली कॉर्पोरेट बन गई है. रिलायंस का समेकित राजस्व 47 फीसदी बढ़कर 7.93 लाख करोड़ रुपये या 104.6 अरब डॉलर हो गया. रिलायंस का वार्षिक समेकित EBITDA 1.25 लाख करोड़ को पार कर गया है.

ADVERTISEMENT

रिलायंस की सालाना आम बैठक शुरू, मुकेश अंबानी कर रहे हैं संबोधित

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की सालाना आम बैठक (AGM) शुरू हो चुकी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी की इस 45वीं बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे हैं. इस बैठक पर निवेशकों समेत कॉरपोरेट जगत और शेयर बाजार की नजरें टिकी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

Jio ने की 1000 शहरों में 5G कवरेज प्लानिंग पूरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, "Jio ने टॉप 1,000 शहरों में 5G कवरेज प्लानिंग पूरी कर ली है और अपने घरेलू 5G टेलीकॉम गियर्स का फील्ड ट्रायल किया है."

रिपोर्ट में, RIL ने कहा कि Jio ने 2021-22 के दौरान अपनी 100 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5G के लिए तैयार होने के लिए बड़े कदम उठाए हैं.

ADVERTISEMENT

मुकेश अंबानी देंगे स्पीच

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी की इस 45वीं एजीएम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENT

RIL AGM 2022: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) आज 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे अपनी 45 वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करने जा रही है. जिसका कंपनी के शेयर होल्डर्स को बेसब्री से इंतजार है. रिलायंस अपने AGM में अकसर बड़े ऐलान करती है. पिछले साल रिलायंस की ओर से ग्रीन एनर्जी स्पेस में एंट्री की घोषणा की गई थी. इसके अलावा सउदी आरमको डील से लेकर JIOPHONE Next और 5G लॉन्च से लेकर JioMart को लेकर ये बड़े ऐलान हुए थे.

ADVERTISEMENT

कहां और कैसे देखें

Reliance AGM को JioMeet पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके लिए इस लिंक https://jiomeet.jio.com/rilagm/joinmeeting पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना पूरा नाम दर्ज करें, और कैप्चा कोड जो आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा उसे दर्ज करना होगा.

इसके अलावा YOUTUBE और फेसबुक पर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर जा सकते हैं.

Reliance Updates Channel: https://www.youtube.com/user/flameoftruth2014

Playback URL: https://youtu.be/TS8FYk5RhlY

FACEBOOK

Reliance Industries Limited Page: https://www.facebook.com/RelianceIndustriesLimited

Playback URL: https://www.facebook.com/events/610199153827102/

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×