हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत, भारतीय बाजार का कैसा रहेगा हाल?

सोमवार को शुरुआती बढ़त बनाने के बाद मार्केट फिर से फिसल गया और लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ

Published
Share Market: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत, भारतीय बाजार का कैसा रहेगा हाल?
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. सोमवार को शुरुआती बढ़त बनाने के बाद मार्केट फिर से फिसल गया और लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. सोमवार को बाजार के हाल की बात करें तो सेंसेक्स 311 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,691 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 17,844 अंक पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते दिन निफ्टी के 30 शेयरों में गिरावट हुई, जबकि 20 शेयर बढ़े. सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और ICICI बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

ग्लोबल मार्केट का आज क्या है हाल?

आज सुबह के सत्र में एशियाई बाजारों की बात करें तो, जापान का निक्केई 0.06 प्रतिशत, हैंग सेंग 0.47 प्रतिशत, चीन का शंघाई सूचकांक 0.36 प्रतिशत जबकि दक्षिण कोरियाई का KOSPI 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सिंगापुर के SGX निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा. इसमें 21 अंक की बढ़ोतरी देखी गई है जिससे ये 17,886 के स्तर पर पहुंचा है. इससे भारतीय बाजार में रेंज-बाउंड मूवमेंट के संकेत मिल रहे हैं.

मंगलवार की सुबह के कारोबार में डॉलर इंडेक्स 0.13 फीसदी चढ़ा था, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमत सपाट कारोबार कर रही है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी मंगलवार की सुबह के सत्र में चढ़ा. 30 साल की बॉन्ड यील्ड 0.22 फीसदी बढ़कर 3.897 के स्तर पर है, जबकि यूएस 10 साल की बॉन्ड यील्ड 0.92 फीसदी बढ़कर 3.863 पर कारोबार कर रहा है.

किन शेयरों पर रहेंगी निगाहें? 

मूमेंटम इंडिकेटर MACD की मानें तो आज कई शेयरों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यस बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, कल्याण ज्वेलर्स और ट्राइडेंट के शेयरों में तेजी आ सकती है जबकि दूसरी ओर, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल, अपोलो टायर्स, एचडीएफसी और टीसीएस के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आने की संभावना है. इसके अलावा एशियन पेंट्स और भारत पेट्रोलियम के शेयरों पर भी आज नजर रहने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्केट में चल रही कुछ बड़ी खबरों की बात करें तो इंटरग्लोब एविएशन में प्रमोटर शोभा गंगवाल ने अपनी 4.05 फीसदी हिस्सेदारी यानी 1.46 करोड़ शेयर बेच दिए हैं. सरकारी कंपनी NHPC ने 996 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके अलावा टायर बनाने वाली कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज भी 240 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.

(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×