ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

चुनाव और सामान्य मानसून की खबरों से जोश में है बाजार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंगलवार को शेयर मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 369.80 अंकों की उछाल के साथ 39,275.34 पॉइंट पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 96.80 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,810 पॉइंट पर बंद हुआ. ये 9 सेशंस में दर्ज हुआ सबसे बड़ा उछाल है. 9 कारोबारी दिनों पहले भी बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. इस तेजी को एक्सपर्ट प्री इलेक्शन रैली, सामान्य मानसून और चीन में अर्थव्यवस्था संभलने का नतीजा मान रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन कंपनियों के चढ़े शेयर

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, कोल इंडिया, एम एंड एम, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, इंड्सइंड बैंक, सन फार्मा, आरआईएल और एचसीएल टेक के शेयर सबसे अधिक चढ़े. हालांकि भारती एयरटेल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एचयूएल के शेयरों की कीमत में गिरावट देखी गई.

ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदारी बढ़ी

मंगलवार को बाजार बंद होने से पहले ऑटो, फाइनेशिंयल सर्विसेस, एफएमसीजी और मेटल के शेयरों की खरीदारी में तेजी देखने को मिली. निफ्टी में ऑटो का इंडेक्स 0.8 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेस का इंडेक्स 1.02 फीसदी, एफएमसीजी का इंडेक्स 0.6 फीसदी और मेटल का इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

साथ ही पीएसयू बैंकों के शेयरों की खरीदारी में मंदी दिखी और मंगलवार को लाल निशान के साथ बंद हुई लेकिन प्राइवेट बैंकों के शेयरों की बिक्री में जोरदार तेजी दिखी और मंगलवार को निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

मंगलवार को ओवरऑल बाजार की बात करें तो बाजार बंद होने तक बीएसई के मेन इंडेक्स में 0.95 फीसदी मतलब 369.80 अंकों का इजाफा देखा गया और ये 39,275.64 पॉइंट पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला मेन इंडेक्स निफ्टी 0.83 फीसदी की बढ़त यानी 96.80 पॉइंट की उछाल के साथ 11,787.15 पर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×