एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान के साथ बंद हुए. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 241 अंक या 0.39% की गिरावट के साथ 60,826.22 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty 50) 71.75 अंक या 0.39% गिरकर 18,127.35 अंक पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली-
S&P 500 में 1.5 फीसदी की गिरावट
NASDAQ में 2.2 फीसदी धड़ाम हुआ
Dow Jones 1.1% फिसदी गिर गया
एशियाई बाजार कर रहे अच्छा प्रदर्शन-
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर 82 अंक या 0.45% फीसदी की गिरावट दर्ज हुई
जापान का निक्केई में 1.07 फीसदी गिरा
ताइवान का शेयर बाजार 1.30 फीसदी फिसला
साउथ कोरिया के कॉस्पी में 1.52 फीसदी गिरा
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 22 दिसंबर को, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,206.59 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 928.63 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं.
खबरों में हैं ये स्टॉक्स
आज शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हुए हैं-
जुबिलियंट फूड वर्क्स, विजिया डाइग्नोस्टिक, ज्योति लैब्ज, एबोट इंडिया.
इसके अलावा लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (IPO) के शेयर्स बीएसई और एनएसई पर आज लिस्ट होने जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)