ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market Today: कैसा रहेगा शेयर मार्केट, किस IPO और शेयर्स पर रखे नजर

Landmark Cars Limited (IPO) के शेयर्स बीएसई और एनएसई पर आज लिस्ट होने जा रहे हैं.

Published
Share Market Today: कैसा रहेगा शेयर मार्केट, किस IPO और शेयर्स पर रखे नजर
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान के साथ बंद हुए. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 241 अंक या 0.39% की गिरावट के साथ 60,826.22 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty 50) 71.75 अंक या 0.39% गिरकर 18,127.35 अंक पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों का क्या हाल? 

प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली-

  • S&P 500 में 1.5 फीसदी की गिरावट

  • NASDAQ में 2.2 फीसदी धड़ाम हुआ

  • Dow Jones 1.1% फिसदी गिर गया

एशियाई बाजार कर रहे अच्छा प्रदर्शन-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर 82 अंक या 0.45% फीसदी की गिरावट दर्ज हुई

  • जापान का निक्केई में 1.07 फीसदी गिरा

  • ताइवान का शेयर बाजार 1.30 फीसदी फिसला

  • साउथ कोरिया के कॉस्पी में 1.52 फीसदी गिरा

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 22 दिसंबर को, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,206.59 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 928.63 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबरों में हैं ये स्टॉक्स

आज शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हुए हैं-

जुबिलियंट फूड वर्क्स, विजिया डाइग्नोस्टिक, ज्योति लैब्ज, एबोट इंडिया.
इसके अलावा लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (IPO) के शेयर्स बीएसई और एनएसई पर आज लिस्ट होने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×